3 मौके जब WWE फैंस Roman Reigns को हारते देखना चाहते थे लेकिन उनकी जीत हुई

matches fans wanted roman reigns lose
इन मैचों में फैंस रोमन रेंस को हारते देखना चाहते थे

Roman Reigns: WWE फैंस इस सोशल मीडिया के दौर में पहले ही जाहिर कर देते हैं कि वो किसी विशेष इवेंट में किस रेसलर को जीतते देखना चाहते हैं। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) का यूनिवर्सल टाइटल रन 950 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और इस दौरान उन्हें ऐसे कई चैलेंजर्स मिले हैं, जिन्हें फैंस रोमन के खिलाफ जीतते देखना चाहते थे।

रोमन अब भी चैंपियन हैं और कई फैन-फेवरेट सुपरस्टार्स को हराकर दिखा चुके हैं कि उनका टाइटल अभी समाप्त नहीं होने वाला। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE फैंस Roman Reigns के खिलाफ जीतते देखना चाहते थे, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया।

#)WWE सुपरस्टार Sami Zayn को Roman Reigns के खिलाफ मैच से पहले बहुत जबरदस्त लय हासिल थी

2022 में WrestleMania 38 के बाद सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन में आने के प्रयास शुरू किए थे और आगे चलकर वो इस ग्रुप के Honorary मेंबर भी बने, लेकिन Roman Reigns की बढ़ती क्रूरता के कारण ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में उन्हें धोखा देने का फैसला लिया था। इसके बाद Elimination Chamber 2023 में ज़ेन vs रेंस अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच बुक किया गया।

इस इवेंट से पूर्व ज़ेन को क्राउड से बहुत जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था और लगभग हर शो में उन्हें चीयर करता हुआ नज़र आ रहा था। चूंकि Elimination Chamber मॉन्ट्रियाल में सैमी ज़ेन के होमटाउन में हो रहा था, इसलिए फैंस उन्हें किसी हालत में हारते नहीं देखना चाहते थे। पूरी दुनिया ज़ेन को जीतते देखना चाहती थी, लेकिन अंत में रेंस ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

#)ड्रू मैकइंटायर भी होमक्राउड के सामने परफॉर्म करने का फायदा नहीं उठा पाए

WWE ने 2022 में पहली बार Clash at the Castle नाम के इवेंट का आयोजन किया, जो वेल्स के कार्डिफ शहर में हो रहा था। स्कॉटिश वॉरियर को उस समय Roman Reigns के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिला और यूनाइटेड किंगडम का पूरा क्राउड, मैकइंटायर को सपोर्ट कर रहा था।

इस मैच में क्राउड एक तरफ रोमन के हर एक मूव को बू कर रहा था और मैकइंटायर की ओर से लग रहे हर एक मूव को चीयर किया जा रहा था। क्राउड का एनर्जी लेवल एक अलग लेवल पर जा पहुंचा था और मैकइंटायर ने रिंग में ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

स्कॉटिश वॉरियर एक समय पर जीत के बहुत करीब आ पहुंचे थे, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में सोलो सिकोआ का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ जिन्होंने मैकइंटायर पर अटैक कर रोमन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

#)जबरदस्त मोमेंटम भी कोडी रोड्स के काम नहीं आया

कोडी रोड्स ने 2023 मेंस Royal Rumble मैच में जीत हासिल करने के बाद WrestleMania 39 में Roman Reigns को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया। WWE में वापसी के बाद से ही रोड्स को बहुत मजबूत दिखाया जा रहा था और उन्हें प्राप्त शानदार मोमेंटम को देख ऐसा माना जा रहा था कि द अमेरिकन नाइटमेयर ही रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन पर लगाम लगाने वाले हैं।

ड्रू मैकइंटायर की तरह कोडी रोड्स भी ट्राइबल चीफ को हराने के बहुत करीब आ पहुंचे थे, लेकिन अंत में सोलो सिकोआ ने रेफरी की नज़रों से बचकर उन्हें समोअन स्पाइक लगा दिया और यही रोड्स की हार का बड़ा कारण बना।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now