WWE ने पिछले कुछ वक्त में कई टीम्स को बनाया और तोड़ा है। इसमें कुछ के लिए अच्छा तो कुछ के लिए यह अनुभव बुरा रहा है। शील्ड को 2014 में तोड़ा गया था और इस समय इसके तीनों मेंबर्स एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं।
ऐसे ही कुछ टीम्स टूटी या कभी साथ नहीं रह सकीं क्योंकि उनके बीच में अच्छा कनेक्शन नहीं था, और कुछ ऐसी टीम्स को भी तोड़ा गया जो फैंस को बेहद पसंद थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीम्स के बारे में बात करने वाले हैं:
#1 जैरी-को
1 / 3
NEXT
Published 20 Sep 2018, 18:30 IST