WWE ने पिछले कुछ वक्त में कई टीम्स को बनाया और तोड़ा है। इसमें कुछ के लिए अच्छा तो कुछ के लिए यह अनुभव बुरा रहा है। शील्ड को 2014 में तोड़ा गया था और इस समय इसके तीनों मेंबर्स एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ टीम्स टूटी या कभी साथ नहीं रह सकीं क्योंकि उनके बीच में अच्छा कनेक्शन नहीं था, और कुछ ऐसी टीम्स को भी तोड़ा गया जो फैंस को बेहद पसंद थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीम्स के बारे में बात करने वाले हैं:
#1 जैरी-को
जैरिको और केविन ओवंस के बीच समरस्लैम 2016 में दोस्ती दिखाई गई जिसे 2017 के बीच में तब तोड़ा गया जब ओवंस ने जैरिको पर वार कर दिया। उस समय केविन ओवंस एक यूनिवर्सल चैंपियन थे और उन्होंने फास्टलेन में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया जहां जैरिको की वापसी की वजह से वो टाइटल हार गए। इनके बीच फिउड रैसलमेनिया 33 में एक मैच के साथ खत्म हुआ।
#2 रुसेव और एडेन इंग्लिश
रुसेव और एडेन सितंबर 2017 से साथ थे। हाल ही में एडेन की वजह से रुसेव, एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप का मैच हार गए थे और ये सिलसिला इस हफ्ते स्मैकडाउन में US टाइटल मैच तक चला। ऐसी संभवनाएं थीं कि रुसेव, एडेन पर अटैक करेंगे लेकिन इसका उल्टा ही हुआ और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के बीच फिउड कैसी रहेगी क्योंकि इस समय दोनों ही रैसलर्स किसी चैंपियनशिप के लिए योग्य नहीं हैं, या स्टोरी में नहीं हैं।
#3 शील्ड
जून 2014 में टूटने से पहले इस टीम ने कई ज़बरदस्त रैसलर्स को पीटा था लेकिन इस तिकड़ी के टूटने के बाद जिस तरह कम्पनी ने इन तीनों को एक जबरदस्त स्टोरी और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनाया, उससे ये बात तो पता चलती है कि कंपनी इनके लिए कुछ बेहतर प्लान कर रही है। इनके नाम को देखते हुए इन्हें पिछले साल साथ बुलाया गया था और ये इस समय भी काफी पसंदीदा टैग टीम हैं। लेखक: आरती शर्मा; अनुवादक: अमित शुक्ला