#2 रुसेव और एडेन इंग्लिश
रुसेव और एडेन सितंबर 2017 से साथ थे। हाल ही में एडेन की वजह से रुसेव, एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप का मैच हार गए थे और ये सिलसिला इस हफ्ते स्मैकडाउन में US टाइटल मैच तक चला। ऐसी संभवनाएं थीं कि रुसेव, एडेन पर अटैक करेंगे लेकिन इसका उल्टा ही हुआ और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के बीच फिउड कैसी रहेगी क्योंकि इस समय दोनों ही रैसलर्स किसी चैंपियनशिप के लिए योग्य नहीं हैं, या स्टोरी में नहीं हैं।
Edited by Staff Editor