#2 द रोमांस एंगल
साल 2015 में लाना और रूसेव का ब्रेक-अप हो जाता है जिसके बाद एक स्टोरीलाइन बनती है, जिसमें डॉल्फ ज़िगलर को डाल दिया जाता है। हालांकि यह स्टोरीलाइन ज्यादा देर तक नहीं चली क्योंकि रियल लाइफ में लाना और रूसेव शादी करने वाले थे। WWE को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी क्योंकि यह अनाउंसमेंट इन दोनों के बीच की स्टोरीलाइन के दौरान हुई थी। रूसेव ने समर को डेट करना शुरू कर दिया वहीं लाना ने ज़िगलर को इस स्टोरीलाइन के बारे ने कुछ भी अच्छा नहीं था। जब लाना और रूसेव की रियल लाइफ में इंगेजमेंट हुई तब ज़िगलर का मज़ाक बन चुका था।
Edited by Staff Editor