3 बड़ी चैंपियनशिप जो एरिक बिशफ और पॉल हेमन WWE में वापस ला सकते हैं

एरिक बिशफ और पॉल हेमन
एरिक बिशफ और पॉल हेमन

#2 किंग ऑफ द रिंग

किंग ऑफ द रिंग
किंग ऑफ द रिंग

'किंग ऑफ द रिंग' एक चैंपियनशिप नहीं है लेकिन पहले इसका WWE में काफी ज्यादा महत्व था। इसके टूर्नामेंट से नए सुपरस्टार्स को आगे आने का मौका मिलता था और इससे कई सारे लोकल सुपरस्टार्स आज दिग्गजों की गिनती में शामिल हो हए।

WWE अब अपने प्रोडक्ट में पुरानापन लाने का प्लान बना रही है, इसलिए शायद बिशफ और हेमन इस बड़े टूर्नामेंट की WWE में वापसी करा सकते हैं। यह टूर्नामेंट अंतिम बार 2006 में लाया गया था लेकिन यह सफल नहीं हुआ।

अगर WWE टूर्नामेंट के विजेता को सही तरह से उपयोग करती हैं और किंग वाले कैरेक्टर के लिए किसी हकदार सुपरस्टार को चुनती हैं तो इससे WWE को व्यूअरशिप में बहुत फायदा होगा। WWE के लिए टूर्नामेंट चैंपियनशिप बेल्ट से भी ज्यादा बड़ा रोल निभा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो Raw में रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर बन सकते हैं