WWE के बड़े इवेंट में दिखाई दिए AEW के 3 दिग्गज Superstars, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल

andrade malakai black wwe hall of fame 2023
AEW के नामी सुपरस्टार्स WWE Hall of Fame सेरेमनी में नज़र आए

WWE: WWE ने 2023 Hall of Fame सेरेमनी का शानदार आयोजन किया, जहां स्टेसी कीब्लर (Stacy Keibler), एंडी कॉफमैन (Andy Kaufman), द ग्रेट मूटा (The Great Muta), टिम वाईट (Tim White) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया है। इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि 3 बड़े AEW सुपरस्टार्स इस समारोह में दिखाई दिए हैं।

Ad
Ad

AEW सुपरस्टार्स एंड्राडे एल इडोलो, मालाकाई ब्लैक और बडी मैथ्यूज़ को भी दिग्गजों के इस सम्मान समारोह को अटेंड करते देखा गया है। आपको बता दें कि एंड्राडे इस समय चोटिल हैं और कई महीनों से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया है। वो WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के पति हैं, वहीं मालाकाई ब्लैक, हाउस ऑफ ब्लैक टीम का हिस्सा हैं जो मौजूदा AEW वर्ल्ड Trios चैंपियन हैं।

मैथ्यूज़ भी हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन का हिस्सा हैं और मालाकाई के साथ Trios चैंपियनशिप को शेयर कर रहे हैं। एंड्राडे की तरह मालाकाई की पत्नी, ज़ेलिना वेगा भी इस समय WWE में काम कर रही हैं और इस समय लिगाडो डेल फैंटासमा टीम का हिस्सा हैं।

अपने पिता के WWE हॉल ऑफ फेम सम्मान समारोह को छोड़कर चले गए थे डॉमिनिक मिस्टीरियो

इस साल रे मिस्टीरियो को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना था और उम्मीद की जा रही थी कि इस सेरेमनी के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता को नीचा दिखाने के लिए कुछ जरूर कर सकते हैं। जैसे ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी स्पीच शुरू की, तभी डॉमिनिक, रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट वहां से बाहर चले गए थे।

Ad

इस सेरेमनी के बाद WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें एक तरफ डेमियन प्रीस्ट इस सेरेमनी को समय की बर्बादी की संज्ञा देते दिखाई दिए। वहीं डॉमिनिक ने WrestleMania 39 के बड़े मैच से पूर्व अपने पिता को चुनौती दी।

रे मिस्टीरियो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के हकदार हैं, लेकिन डॉमिनिक की हरकतें उन्हें बहुत बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रही हैं। इसलिए WrestleMania में उन्हें जीत की स्थिति में जबरदस्त तरीके से बू किया जा सकता है, वहीं हारने की स्थिति में फैंस बहुत खुश होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications