WWE: WWE के शोज़ चाहे स्क्रिप्ट के अनुसार आयोजित होते हैं, लेकिन रिंग में परफॉर्म करने के दौरान रेसलर्स को हमेशा गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है। टॉप रोप के ऊपर से हाई फ्लाइंग मूव्स लगाना और मूव्स की खराब लैंडिंग समेत कई अन्य कारणों से रेसलर्स चोटिल हो सकते हैं।
ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो अपने करियर में निरंतर चोटों से जूझते रहे हैं, इसके बावजूद रेसलिंग करते रहे। डैनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो जैसे कुछ सुपरस्टार्स का रेसलिंग स्टाइल ऐसा है, जिन्हें चोट लगने की काफी अधिक संभावना बनी रहती है। पैर या हाथ में लगी चोट से रेसलर्स कुछ समय का ब्रेक लेकर उबर जाते हैं, लेकिन सिर, गर्दन या रीढ़ में लगी चोट कई रेसलर्स के करियर को ले डूबी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE दिग्गजों के बारे में आपको बताएंगे जो शायद अब कभी मैच लड़ने रिंग में नहीं उतरेंगे।
#) WWE दिग्गज द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने 1990 Survivor Series में अपना WWE डेब्यू किया था, ऐसा भला किसने सोचा होगा कि वो अगले 30 साल तक प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। आज उनका नाम प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में लिया जाता है और कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।
उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा और उस बोनयार्ड मैच को फैंस से भी खूब सराहना मिली थी। उसके कुछ महीने बाद WWE ने 'Undertaker: The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री को रिलीज़ किया, जिसमें अंडरटेकर ने रिटायर होने की बात कहकर सभी को चौंका दिया।
वहीं अपने डेब्यू के ठीक 30 साल बाद Survivor Series 2020 में द डैड मैन ने ऑफिशियल रूप से अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि की। हालांकि भविष्य में भी वो नॉन-रेसलिंग सैगमेंट्स में नजर आ सकते हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण शायद इन रिंग रिटर्न अब कभी नहीं करेंगे।
#) पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टायसन किड
टायसन किड एक समय पर WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हुआ करते थे। सिजेरो के साथ टीम बनाकर टैग टीम चैंपियन बने और अपने करियर में कई यादगार मिड-कार्ड स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे। मगर 2015 में Raw एपिसोड के बाद एक डार्क मैच में उनका सामना समोआ जो से हुआ।
मैच में समोआ जो के मसल बस्टर मूव की खराब लैंडिंग के कारण किड को खतरनाक चोट आई, जिसके चलते उन्हें रिटायर होना पड़ा। वो इस समय WWE के साथ बने हुए हैं और बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हालांकि, उनका दोबारा रिंग में वापसी करना काफी ज्यादा मुश्किल है।
#) WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच WWE के क्रिएटिव हेड हैं और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए रिंग से दूरी बना ली है। वो रिंग में जरूर दिखाई देते हैं, लेकिन उन्होंने वापसी की सभी अफवाहों को दरकिनार कर दिया। उनकी उम्र कुछ साल पहले 50 को पार कर चुकी है और कुछ समय पहले ही उनकी हार्ट सर्जरी हुई है। इसी वजह से उनका रिंग में लड़ना नामुमकिन है।