इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में हमने केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच फिउड देखी, जिसके बाद इन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का एक बार फिर मौका मिला। इस मैच एजे स्टाइल्स ने भी दखल दिया था और सैमी और केविन की खूब पिटाई की। एजे स्टाइल्स के दखल के बाद यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया। इस मेन इवेंट के बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर ने फास्टलेन पीपीवी पर ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान कर दिया, जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जैन नज़र आएंगे। आइए आपको बताते है कि उन तरीकों के बारे में जिससे एजे स्टाइल्स अपने WWE टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर सकते हैं।
एजे स्टाइल्स की साफ जीत
बुकिंग के नजरिए से देखें तो WWE को यहां पर एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में जाने के लिए मजबूत तरीके से बिल्ड-अप करना होगा। इस मैच के लिए WWE को थोड़ा टाइम देना होगा, ताकि ये तीन सुपरस्टार एक शानदार रैसलिंग मैच दे सकें।
Advertisement
रैसलमेनिया पर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मजबूती से उतरने के लिए एजे स्टाइल्स की यहां पर साफ जीत जरुरी है। यहां पर WWE एजे स्टाइल्स पर भरोसा दिखाने की जरुरत है।
1 / 3
NEXT
Published 09 Feb 2018, 14:45 IST