इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में हमने केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच फिउड देखी, जिसके बाद इन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का एक बार फिर मौका मिला। इस मैच एजे स्टाइल्स ने भी दखल दिया था और सैमी और केविन की खूब पिटाई की। एजे स्टाइल्स के दखल के बाद यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया। इस मेन इवेंट के बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर ने फास्टलेन पीपीवी पर ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान कर दिया, जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जैन नज़र आएंगे। आइए आपको बताते है कि उन तरीकों के बारे में जिससे एजे स्टाइल्स अपने WWE टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर सकते हैं।
एजे स्टाइल्स की साफ जीत
केविन ओवंस और सैमी जैन के बीच टकराव
केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच एक लंबा इतिहास है इसलिए उनके बीच किसी भी विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए कोई रुकावट नहीं होगी। केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच WWE फिउड को बिल्ड-अप कर रहा है।
हील के रुप में सैमी जैन और केविन ओवंस एजे स्टाइल्स के खिलाफ टू इन वन के रुप में फिउड करेंगे, लेकिन रैसलमेनिया पर मेन इवेंट के लिए हर सुपरस्टार को अपनी अपनी जगह बनानी होती है, इसलिए इस फिउड में केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच फिउड कराई जा सकती है।
शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन का दखल
शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच 2017 से दुश्मनी चली आ रही है। हैल इन ए सेल मैच में सैमी जेन के दखल के बाद केविन ओवंस ने जीत हासिल की थी। जैसे-जैसे स्टोरीलाइन बढ़ती गई वैसे-वैसे सैमी जैन और डैनियल ब्रॉयन ने शेन और केविन के बीच फिउड के दिलचस्पी दिखानी शुरु कर दी।
रैसलमेनिया 34 को देखते हुए इस मैच में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का दखल होना चाहिए, इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शेन और डैनियल WWE टाइटल के लिए फिर से फिउड करते नज़र आएंगे। लेखक: आइजेक जेरोम, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव