शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन का दखल
शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच 2017 से दुश्मनी चली आ रही है। हैल इन ए सेल मैच में सैमी जेन के दखल के बाद केविन ओवंस ने जीत हासिल की थी। जैसे-जैसे स्टोरीलाइन बढ़ती गई वैसे-वैसे सैमी जैन और डैनियल ब्रॉयन ने शेन और केविन के बीच फिउड के दिलचस्पी दिखानी शुरु कर दी।
रैसलमेनिया 34 को देखते हुए इस मैच में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का दखल होना चाहिए, इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शेन और डैनियल WWE टाइटल के लिए फिर से फिउड करते नज़र आएंगे। लेखक: आइजेक जेरोम, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor