WWE यूनिवर्स अगले पीपीवी समरस्लैम का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। समरस्लैम अब केवल दो हफ्ते दूर है और वहां पर होने वाले कई हाई प्रोफाइल मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं।
समरस्लैम पीपीवी के लिए कई दिलचस्प मैच की बुकिंग की गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच दिलचस्प फिउड चल रहा है और इनके फिउड का अगला मैच समरस्लैम में होगा। ओवंस की मांग के बाद मैच में ये शर्त रखी गयी है कि स्ट्रोमैन की हार होने पर वो मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस गंवा देंगे। इस मैच की सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहां स्ट्रोमैन की किसी भी तरीके से हार होती है वो अपना ब्रीफ़केस हार जाएंगे।
इस मैच का क्या नतीजा होता है वो जानने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। यहां पर हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करेंगे जिससे ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच हारकर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस गंवा सकते हैं।
#3 केविन ओवंस की साफ जीत
भले जी इस समय केविन ओवंस को एक डरे हुए स्टार के रूप में दिखाया जा रहा हो लेकिन उनकी रैसलिंग काबिलियत और प्रतिभा पर कोई शक नहीं किया जा सकता। जिसका ये मतलब है कि केविन ओवंस समरस्लैम में अपने विरोधी को बिना किसी के मदद से हरा सकते हैं।
हालांकि ओवंस के हाथों स्ट्रोमैन की हार की संभावना बेहद कम है लेकिन इसके पहले भी ओवंस कई बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं। भले ही मौजूदा स्टोरीलाइन किसी और दिशा में चल रही हो लेकिन ओवंस के हाथों स्ट्रोमैन की हार की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर ऐसा होता है तो इससे सभी को हैरानी होगा और ये एक बड़ा उलटफेर होगा।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे
पिछले कुछ समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मैच में डिसक्वालीफाई होते जा रहे हैं। भले ही दर्शक उनके काम से काफी प्रभावित हो रहे हों लेकिन अगर नतीजों पर ध्यान दें तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की वहां हार हुई है। एक मे वो डिसक्वालीफाई हुए तो दूसरे में काउंट आउट से हारें।
एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी में केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच हुआ। मैच के अंत मे स्ट्रोमैन ने ओवंस को स्टील के ऊपर से नीचे फेंक दिया। भले ही पूरे मैच में स्ट्रोमैन हावी रहे हों लेकिन अंत मे जीत ओवंस की हुई।
समरस्लैम पीपीवी में मैच की शर्त ये रखी गयी है कि अगर किसी भी तरह से स्ट्रोमैन की वहां हार होती है तो मॉन्स्टर अपना ब्रीफ़केस हार जाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार को दमदार बनाये रखते हुए उन्हें इस तरह से हराया जा सकता है।
#1 जिंदर महल द्वारा दखल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन कि हार
पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में जिंदर महल का सामना हुआ ब्रॉन स्ट्रोमैन से। जैसे ही मैच शुरू हुआ वहां केविन ओवंस पहुंच गए और उन्होंने स्ट्रोमैन का ब्रीफ़केस लेकर भागने की कोशिश की। स्ट्रोमैन ने उन्हें देख लिया और उसके पीछे दौड़ें जिसके बाद वो काउंट आउट हो गए और जिंदर महल की जीत हुई। ऐसा ही नजारा इस हफ्ते के रॉ में वापस देखने मिला जिसमें डिस्क्वालिफिकेशन से ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हुई। इस तरह की स्टोरीलाइन इस ओर इशारा है कि समरस्लैम पीपीवी ने केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में जिंदर महल दखल दे सकते हैं। उनकी वजह से स्ट्रोमैन की हार हो सकती है और वो अपना ब्रीफ़केस गंवा सकते हैं। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी