#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे
पिछले कुछ समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मैच में डिसक्वालीफाई होते जा रहे हैं। भले ही दर्शक उनके काम से काफी प्रभावित हो रहे हों लेकिन अगर नतीजों पर ध्यान दें तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की वहां हार हुई है। एक मे वो डिसक्वालीफाई हुए तो दूसरे में काउंट आउट से हारें।
एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी में केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच हुआ। मैच के अंत मे स्ट्रोमैन ने ओवंस को स्टील के ऊपर से नीचे फेंक दिया। भले ही पूरे मैच में स्ट्रोमैन हावी रहे हों लेकिन अंत मे जीत ओवंस की हुई।
समरस्लैम पीपीवी में मैच की शर्त ये रखी गयी है कि अगर किसी भी तरह से स्ट्रोमैन की वहां हार होती है तो मॉन्स्टर अपना ब्रीफ़केस हार जाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार को दमदार बनाये रखते हुए उन्हें इस तरह से हराया जा सकता है।
Edited by Staff Editor