#1 जिंदर महल द्वारा दखल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन कि हार
पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में जिंदर महल का सामना हुआ ब्रॉन स्ट्रोमैन से। जैसे ही मैच शुरू हुआ वहां केविन ओवंस पहुंच गए और उन्होंने स्ट्रोमैन का ब्रीफ़केस लेकर भागने की कोशिश की। स्ट्रोमैन ने उन्हें देख लिया और उसके पीछे दौड़ें जिसके बाद वो काउंट आउट हो गए और जिंदर महल की जीत हुई। ऐसा ही नजारा इस हफ्ते के रॉ में वापस देखने मिला जिसमें डिस्क्वालिफिकेशन से ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हुई। इस तरह की स्टोरीलाइन इस ओर इशारा है कि समरस्लैम पीपीवी ने केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में जिंदर महल दखल दे सकते हैं। उनकी वजह से स्ट्रोमैन की हार हो सकती है और वो अपना ब्रीफ़केस गंवा सकते हैं। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor