3 तरीके जिनसे Bron Breakker का WWE Draft 2023 के दौरान मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है

WWE ब्रॉन ब्रेकर को फ्यूचर टॉप स्टार के रूप में देख रहा है
WWE ब्रॉन ब्रेकर को फ्यूचर टॉप स्टार के रूप में देख रहा है

Bron Breakker: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) वीकेंड में हुए स्टैंड एंड डिलीवर (Stand & Deliver) प्रीमियम लाइव इवेंट में NXT चैंपियनशिप हार गए थे। टाइटल हारने के बाद उन्होंने हील टर्न ले लिया है। इस निर्णय से फैंस काफी ज्यादा हैरान थे।

WWE Draft का आयोजन जल्द ही होने वाला है। इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि ब्रॉन ब्रेकर NXT में रुकने वाले हैं। आने वाले Draft से ब्रॉन ब्रेकर मेन रोस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे ब्रॉन ब्रेकर का WWE Draft 2023 के दौरान मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है।

3- WWE Draft 2023 में Bron Breakker डेब्यू करने के बाद Gunther को चैंपियनशिप के लिए हरा सकते हैं

One of the biggest matches in NXT history. @bronbreakkerwwe vs. @Carmelo_WWE for the #WWENXT Championship at #StandAndDeliver. CAN'T. WAIT. https://t.co/8i4P6Tw0yJ

ब्रॉन ब्रेकर एक शानदार एथलीट हैं। उनके साइज, लुक और पावर को देखते हुए उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन माना जा रहा है। उनकी तुलना इसी वजह से ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे स्टार्स से की जा रही है। अगर WWE उन्हें एक मेगास्टार की तरह ही डेब्यू कराना चाहता है, तो वो उन्हें किसी धमाकेदार स्टोरीलाइन में बुक कर सकते हैं।

गुंथर करीब 10 महीनों से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वो पूर्व WWE चैंपियंस को भी मात दे चुके हैं। ऐसे में WWE ब्रॉन ब्रेकर को उनके खिलाफ बुक कर सकता है। अपने पहले ही मैच में वो गुंथर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं। इसके अलावा गुंथर के पास भी इस बेल्ट को ड्रॉप करने के बाद मेन इवेंट सीन में जगह बनाने का मौका होगा।

2- ऑस्टिन थ्योरी के साथ स्टोरीलाइन में हो सकते हैं शामिल

That win by @bronbreakker is not even something that @MrStoneWWE could save @WWEVonWagner from; there are so many more deserving challengers on @WWENXT#WWENXT https://t.co/lR1sD6KV3n

WWE ड्राफ्ट SmackDown के 28 अप्रैल के एपिसोड से शुरू होगा और 1 मई WWE Raw द्वारा खत्म होगा। इस ड्राफ्ट के दौरान ऑस्टिन थ्योरी ओपन चैलेंज रख सकते हैं। उनके इस चैलेंज का जवाब ब्रॉन ब्रेकर दे सकते हैं। ये मैच फैंस के लिए भी नया होगा और दोनों ही स्टार्स अगले दशक की एक नई राइवलरी को शुरू कर सकते हैं।

WWE इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी को ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की स्टोरीलाइन के जैसे बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन से ब्रेकर और थॉयरी दोनों को फायदा होगा। दोनों ही स्टार्स इस स्टोरीलाइन से अपने कैरेक्टर को ज्यादा बेहतर कर पाएंगे और खुद को फ्यूचर के मेन इवेंट स्टार के रूप में भी साबित कर पाएंगे।

1- नए फैक्शन के साथ कर सकते हैं डेब्यू

WWE में इस समय कई ग्रुप हैं। WWE इस समय जजमेंट डे, LWO, ब्रूलिंग ब्रूट्स, द ब्लडलाइन, इम्पीरियम और डैमेज कंट्रोल जैसे फैक्शन्स से भरा हुआ है। फैक्शन में रहने से नए स्टार्स को फायदा मिल रहा है। उन्हें फैंस के बीच ओवर होने में सबसे ज्यादा आसानी हो रही है।

डॉमिनिक मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार और सोलो सिकोआ जैसे स्टार्स को इसका बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। ऐसे में WWE भी ब्रॉन ब्रेकर को किसी ग्रुप के साथ डेब्यू करा सकता है। वो एक नए फैक्शन के साथ भी आ सकते हैं। WWE उनके डेब्यू को शील्ड की एंट्री की तरह भी प्लान कर सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment