ब्रॉन स्ट्रोमैन का पिछला एक साल अद्भुत रहा है और वो एक फैन फेवरेट बेबीफेस से एक हील बन चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं। इस सन्डे को वो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल में लड़ने वाले हैं। इस मैच में रोमन अपनी हाल में जीती गई यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे और उनके हारने की संभावनाएं काफी कम हैं।
वहीं दूसरी तरफ हैं मिक फोली जो इस मैच को ऑफिशिएट करेंगे। इस स्ट्रक्चर में उन्होंने 1998 में एक इतिहास रचा था, पर क्या उनका आना स्ट्रोमैन के जीतने की चांसेज पर असर करेगा।
इस आर्टिकल में हम उन 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे स्ट्रोमैन इस टाइटल को जीतने में नाकाम हो सकते हैं।
#3 मिक फोली स्ट्रोमैन से मौका छीन लेते हैं
1 / 3
NEXT
Published 15 Sep 2018, 19:30 IST