ब्रॉन स्ट्रोमैन का पिछला एक साल अद्भुत रहा है और वो एक फैन फेवरेट बेबीफेस से एक हील बन चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं। इस सन्डे को वो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल में लड़ने वाले हैं। इस मैच में रोमन अपनी हाल में जीती गई यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे और उनके हारने की संभावनाएं काफी कम हैं। वहीं दूसरी तरफ हैं मिक फोली जो इस मैच को ऑफिशिएट करेंगे। इस स्ट्रक्चर में उन्होंने 1998 में एक इतिहास रचा था, पर क्या उनका आना स्ट्रोमैन के जीतने की चांसेज पर असर करेगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे स्ट्रोमैन इस टाइटल को जीतने में नाकाम हो सकते हैं।
#3 मिक फोली स्ट्रोमैन से मौका छीन लेते हैं
रॉ में जैसे ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को ये पता चला कि मिक फोली इस मैच में रैफरी की भूमिका निभाएंगे तो उन्होंने हार्डकोर लैजेंड को ये चेतावनी दी कि अगर उन्होंने रोमन का साथ दिया तो उन्हें काफी ज्यादा दर्द देखना पड़ेगा जो उन्होंने अब तक नहीं महसूस किया होगा। इसकी वजह से मिक फोली द्वारा रोमन की मदद करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अब ये हम सब जानते हैं कि मिक फोली किसी की चेतावनी से डरने वाले लोगों में से नहीं हैं, इसलिए स्ट्रोमैन को चेतावनी देने से पहले इसके बारे में सोचना चाहिए था।
#2 स्ट्रोमैन एक गलत मूव कर जाते हैं
इस साल हमने स्ट्रोमैन को लोगों को पीटते हुए देखा है और हाल में केविन ओवंस ने ये महसूस किया है। उन्हें सबसे ज़्यादा अद्भुत बंप तब मिला जब स्ट्रोमैन ने उन्हें इस स्ट्रक्चर से फेंक दिया था। अब चूंकि ये उस मैच की 20वीं सालगिरह है और मिक फोली भी इसका हिस्सा हैं तो क्या हमें वो 'ओ माई गॉड' मोमेंट मिलने वाला है। क्या हमें रेंस स्ट्रोमैन को केज के किनारे या साइड से फेंकते हुए दिख सकते हैं?
#1 शील्ड जीत जाता है
ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास अगर 'डॉग्स ऑफ वॉर' हैं तो शील्ड भी 'हाउंड्स ऑफ जस्टिस' है और डीन एम्ब्रोज़ तथा सैथ रॉलिंस हमेशा से रोमन रेंस के साथ रहे हैं। क्या हो अगर पहले की तरह ही शील्ड एक साथ आकर रोमन रेंस की मदद करे और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर कर दे ताकि वो यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन सकें। लेखक: डेनियल वुड; अनुवादक: अमित शुक्ला