रोमन रेंस इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं और लगभग 3 साल तक टाइटल का पीछा करने और कई रैसलमेनिया हैडलाइन करने के बाद इन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर यह टाइटल जीता।
समरस्लैम में टाइटल जीतने के तुरंत बाद इन्हें इनका अगला विरोधी मिल गया। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ब्रीफ़केस को हैल इन ए सैल में कैश-इन करने के इरादे के बारे में बताया। रोमन रेंस के लिए चीजें और मुश्किल तब हुई जब यह बताया गया कि यह एक हैल इन ए सैल मैच होगा।
इस मैच में मिक फोली को भी स्पेशल गेस्ट रैफरी के तौर पर डाला गया है और शायद द शील्ड के बाकी मेंबर्स रोमन रेंस के साथ कुछ बुरा होने को ना रोक पाएं। आइए जानें रोमन रेंस के पहले टाइटल डिफेंस का खराब अंत किस तरह हो सकता है।
#3 द शील्ड उन्हें धोखा दें
1 / 3
NEXT
Published 16 Sep 2018, 14:45 IST