3 तरीके जिनसे WWE Hell In A Cell रोमन रेंस के लिए बुरा साबित हो सकता है

Could Roman Reigns' brothers turn their backs on him?

रोमन रेंस इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं और लगभग 3 साल तक टाइटल का पीछा करने और कई रैसलमेनिया हैडलाइन करने के बाद इन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर यह टाइटल जीता। समरस्लैम में टाइटल जीतने के तुरंत बाद इन्हें इनका अगला विरोधी मिल गया। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ब्रीफ़केस को हैल इन ए सैल में कैश-इन करने के इरादे के बारे में बताया। रोमन रेंस के लिए चीजें और मुश्किल तब हुई जब यह बताया गया कि यह एक हैल इन ए सैल मैच होगा। इस मैच में मिक फोली को भी स्पेशल गेस्ट रैफरी के तौर पर डाला गया है और शायद द शील्ड के बाकी मेंबर्स रोमन रेंस के साथ कुछ बुरा होने को ना रोक पाएं। आइए जानें रोमन रेंस के पहले टाइटल डिफेंस का खराब अंत किस तरह हो सकता है।

#3 द शील्ड उन्हें धोखा दें

सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज कई बार रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन से बचा चुके हैं और संभावनाएं पूरी है कि ऐसा हैल इन ए सैल में भी हो सकता है। हालांकि सैथ रॉलिन्स या फिर डीन एम्ब्रोज में से कोई एक रोमन रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न भी कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि रॉलिन्स के खिलाफ एम्ब्रोज अपना हील टर्न करेंगे लेकिन इनका हील टर्न अच्छा तब होगा अगर इससे रोमन रेंस अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा दें। इन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल तब होगा जब रॉलिन्स और एंब्रोज दोनों रोमन रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न करें।

#2 स्ट्रोमैन का पक्ष लें मिक फोली

Will the special guest referee get involved?

कुछ दिनों पहले ही मिक फोली को इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी की भूमिका दी गई थी। हमने पहले कभी भी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की केमिस्ट्री फोली की साथ नहीं देखी है जिससे यह अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि वह इस मैच में क्या करेंगे। हो सकता है कि फोली इस मैच में रोमन रेंस की बजाय स्ट्रोमैन की साइड ले लें ताकि मॉन्स्टर अमंग मेन, रेंस को हरा दें। इसके पीछे कोई बड़ा कारण तो नहीं है लेकिन यह एक संभावना जरूर है।

#1 द अंडरटेकर

The Undertaker to cost Reigns the match?

रोमन रेंस ने पिछले साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया था। अब द अंडरटेकर WWE में वापस आ चुके हैं तो क्या वह इस मैच के अंत को बदलने वाले हैं? अगर WWE सुपर शो डाउन को और बढ़ाना चाहती है तब द अंडरटेकर इस मैच में नज़र आ सकते हैं। भले ही इसकी संभावना बहुत कम हो लेकिन फिर भी WWE ऐसा कर सकती है। 20 साल पहले हैल इन ए सैल में मैनकाइंड और अंडरटेकर के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ था। अब फोली भी इस मैच में शामिल है तो क्यों ना द अंडरटेकर को भी शामिल कर लिया जाए। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- ईशान शर्मा