#2 स्ट्रोमैन का पक्ष लें मिक फोली
कुछ दिनों पहले ही मिक फोली को इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी की भूमिका दी गई थी। हमने पहले कभी भी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की केमिस्ट्री फोली की साथ नहीं देखी है जिससे यह अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि वह इस मैच में क्या करेंगे। हो सकता है कि फोली इस मैच में रोमन रेंस की बजाय स्ट्रोमैन की साइड ले लें ताकि मॉन्स्टर अमंग मेन, रेंस को हरा दें। इसके पीछे कोई बड़ा कारण तो नहीं है लेकिन यह एक संभावना जरूर है।
Edited by Staff Editor