#1 द अंडरटेकर
रोमन रेंस ने पिछले साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया था। अब द अंडरटेकर WWE में वापस आ चुके हैं तो क्या वह इस मैच के अंत को बदलने वाले हैं? अगर WWE सुपर शो डाउन को और बढ़ाना चाहती है तब द अंडरटेकर इस मैच में नज़र आ सकते हैं। भले ही इसकी संभावना बहुत कम हो लेकिन फिर भी WWE ऐसा कर सकती है। 20 साल पहले हैल इन ए सैल में मैनकाइंड और अंडरटेकर के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ था। अब फोली भी इस मैच में शामिल है तो क्यों ना द अंडरटेकर को भी शामिल कर लिया जाए। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor