#2 दूसरे प्रोमोशंस को खरीदना
2018 में विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने इम्पैक्ट रैसलिंग के अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसकी वजह से ये कयास लगने लगे थे कि जल्द ही कंपनी इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीदने वाली है लेकिन बाद में ये पता चला कि WWE इम्पैक्ट रैसलिंग लाइब्रेरी में से कुछ का इस्तेमाल अपने प्रोग्रामिंग में करना चाहती थी, और ये मीटिंग उसी के लिए थी।
भले ही ये बातचीत सही अंजाम तक ना पहुंची हो, ये बात तो सही है कि अगर आप अपने फील्ड में जीतना चाहते हैं तो अपने विरोधियों को खरीद लेना एक सही कदम है। अगर WWE कभी भी किसी कंपनी को खरीदना चाहेगी तो इम्पैक्ट रैसलिंग ही पहली कंपनी होनी चाहिए। इसकी वजह से NXT और WWE प्रोग्रामिंग में काफी टैलेंट हो जाएगा जो कि अच्छी बात है। जब एक शेयर होल्डर ने विंस से इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीदने की बात की तो उन्होंने चुटकीले अंदाज़ में उसका जवाब दिया जिसकी वजह से सभी लोग हंसने लगे।