#3 दूसरी जगहों पर पहचान बनाना
WWE के काम ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया है, और उनकी क्रिएटिविटी और परफेक्शन को लोगों ने सराहा है। कंपनी एक लंबे समय से विश्वभर के रैसलर्स को अपने साथ जोड़ती आई है, और अपने दायरे को बढ़ाने के लिए किसी भी देश से रिक्रूट करने का फैसला सही है।
WWE ने हाल में चिली में एक ट्राईआउट किया था, और वो 2019 में भारत में भी एक ट्राइआउट करने वाली है, जिसमें से चुने गए रैसलर्स को परफॉर्मेंस सेंटर में जाने का मौका मिलेगा। इस कदम से कंपनी अपनी पहचान बना सकेगी और चूँकि दुनिया के हर देश का अपना स्टाइल है तो उसे अपने साथ जोड़ने से कंपनी को फायदा होगा, फिर चाहे वो मैक्सिकन हो या चाइनीज़ या फिर कोई और।
क्या किसी और तरीके से कंपनी अपनी पहुँच को बेहतर कर सकती है? अपने सुझाव हमें कमैंट्स में दें।
Edited by विजय शर्मा