सभी को चौंकाते हुए WWE ने रोमन रेन्स को 30 दिनों तक निलंबित कर दिया है। पहले इसका कारण ये बताया गया की था कि उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी भंग की है। इसके बाद रोमन रेन्स ने अपने परिवार, दोस्त और प्रसंशकों से माफ़ी भी मांग ली। ऐसा उन्होंने ट्वीट कर के बताया। इस घटना ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया, क्योंकि इसके कुछ समय बाद ही रॉ में शील्ड के तीनों सदस्यों के बीच में बैकग्राउंड PPV था। इसके ऊपर से ब्रैंड का विभाजन की तारीख भी 19 जुलाई तय की गयी है और इसमें रोमन की गैर मौजूदगी से बहुत फर्क पड़ेगा। लेकिन अगर एक तरह से देखा जाये तो रोमन रेन्स के प्रतिबंध से उन्हें फायदा भी हो सकता है, खासकर तब जब दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते। यहाँ पर हम ऐसी ही 3 बातों पर चर्चा करेंगे: #1 क्रिएटिव टीम के पास उनका किरदार बनाने का मौका है रोमन रेन्स की सबसे बड़ी समस्या है उनकी गिम्मिक। दर्शकों को कभी भी रेन्स से परेशानी नहीं रही है, बल्कि उन्हें उनके किरदार से परेशानी है। दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता की वे गुड गाए हैं, या बैड गाए हैं। दर्शकों को पुराना रोमन रेन्स जिसे WWE ने बुल्ल डॉग की तरह दिखाया था, उसे पसंद करते हैं। दर्शकों को उनकी वो बुकिंग पसंद थी, लेकिन मौजूदा बुकिंग उन्हें पसंद नहीं है। अब जब क्रिएटिव टीम को 30 दिनों का समय मिला है तो वें रेन्स की कमियों पर काम करे और उन्हें वापस एक बड़ा स्टार के रूप में पेश करे। ऐसा ही हाल कुछ जॉन सीना और बतिस्ता के साथ था, लेकिन क्रिएटिव टीम उनके नए किरदार के साथ आई जिसकी वजह से WWE यूनिवर्स ने उन्हें पसंद किया। WWE में अभी रेन्स का पूरा करियर बचा हुआ है और इस तरह की बेपरवाही दर्शक पसंद नहीं करेंगे। WWE की क्रिएटिव टीम को इस मौके का फायदा उठाकर उनके किरदार को और ज्यादा निखारना चाहिए। वें उन्हें हील बना सकते हैं।हमे केवल वापसी पर नया रोमन रेन्स चाहिए। #2 माइक्रोफोन के काम में थोडा बदलाव होना चाहिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की रॉ है, स्मैकडाउन, लाइव इवेंट हो या PPV उनका स्वागत हमेशा बूज से किया जाता है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि रेन्स को कंपनी के नए चहेरे के रूप में दिखाया जा रहा है और उनका ऐसा स्वागत कंपनी के लिए खतरे की घंटी है। रोमन रेन्स ने माइक्रोफोन पर कमाल का काम नहीं किया है, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा की उन्हें मिल रहे नकारात्मक प्रतिक्रिया में कोई बदलाव होगा। ऐसे में रोमन रेन्स क्या कर सकते हैं? जब तक WWE की क्रिएटिव टीम रोमन के लिए लाइनें लिखेगी, तब तक इस परिस्तिथि में कोई सुधार नहीं हो सकता। उन्हें खुद होकर दर्शकों से जुड़ना होगा, इससे शायद दर्शक उन्हें पसंद करने लगे। #3 ब्रैंड्स का विभाजन सबसे बड़ी चीज़ जो रोमन रेन्स मिस करेंगे वो है, 19 जुलाई को होनेवाला WWE ड्राफ्ट। अभी ये पक्का नहीं है कि रेन्स वापसी कैसे करेंगे। लेकिन ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE उन्हें नए ढंग से पेश कर सकती है। अगर रोमन रेन्स ड्राफ्ट को मिस करते हैं, जो कि वे करेंगे। इससे ये होगा की रेन्स किसी भी ब्रैंड का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें किसी भी ब्रैंड में नए रूप में ढाला जा सकता है। ये WWE की क्रिएटिव टीम के लिए एक चुनौती होगी, क्योंकि अगर इस बार उन्हें दर्शकों ने पसंद नहीं किया तो फिर उन्हें वापस एक और नए रूप में पेश करना होगा। रोमन रेन्स को निलंबित करना भले ही WWE को भारी पड़ा हो, लेकिन इसके कई फायदे भी हैं और वो सब समय के साथ हमे दिखेगा। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी