सभी को चौंकाते हुए WWE ने रोमन रेन्स को 30 दिनों तक निलंबित कर दिया है। पहले इसका कारण ये बताया गया की था कि उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी भंग की है। इसके बाद रोमन रेन्स ने अपने परिवार, दोस्त और प्रसंशकों से माफ़ी भी मांग ली। ऐसा उन्होंने ट्वीट कर के बताया।
इस घटना ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया, क्योंकि इसके कुछ समय बाद ही रॉ में शील्ड के तीनों सदस्यों के बीच में बैकग्राउंड PPV था।
इसके ऊपर से ब्रैंड का विभाजन की तारीख भी 19 जुलाई तय की गयी है और इसमें रोमन की गैर मौजूदगी से बहुत फर्क पड़ेगा।
लेकिन अगर एक तरह से देखा जाये तो रोमन रेन्स के प्रतिबंध से उन्हें फायदा भी हो सकता है, खासकर तब जब दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते।
यहाँ पर हम ऐसी ही 3 बातों पर चर्चा करेंगे:
Published 26 Jun 2016, 11:25 IST