रोमन रेन्स की सबसे बड़ी समस्या है उनकी गिम्मिक। दर्शकों को कभी भी रेन्स से परेशानी नहीं रही है, बल्कि उन्हें उनके किरदार से परेशानी है। दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता की वे गुड गाए हैं, या बैड गाए हैं। दर्शकों को पुराना रोमन रेन्स जिसे WWE ने बुल्ल डॉग की तरह दिखाया था, उसे पसंद करते हैं। दर्शकों को उनकी वो बुकिंग पसंद थी, लेकिन मौजूदा बुकिंग उन्हें पसंद नहीं है। अब जब क्रिएटिव टीम को 30 दिनों का समय मिला है तो वें रेन्स की कमियों पर काम करे और उन्हें वापस एक बड़ा स्टार के रूप में पेश करे। ऐसा ही हाल कुछ जॉन सीना और बतिस्ता के साथ था, लेकिन क्रिएटिव टीम उनके नए किरदार के साथ आई जिसकी वजह से WWE यूनिवर्स ने उन्हें पसंद किया। WWE में अभी रेन्स का पूरा करियर बचा हुआ है और इस तरह की बेपरवाही दर्शक पसंद नहीं करेंगे। WWE की क्रिएटिव टीम को इस मौके का फायदा उठाकर उनके किरदार को और ज्यादा निखारना चाहिए। वें उन्हें हील बना सकते हैं।हमे केवल वापसी पर नया रोमन रेन्स चाहिए।