WWE ने इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में जॉन सीना (John Cena) बनाम रोमन रेंस (Roman Reigns) मैच को करने से जुड़े प्रचार किए थे। इन सभी प्रचारों को उस समय एक झटका लगा जब रोमन रेंस ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी सैगमेंट में इस मैच को लड़ने से इंकार कर दिया।इसका ये अर्थ नहीं है कि WWE SummerSlam में रोमन रेंस को किसी मैच का हिस्सा नहीं बना रही है क्योंकि शो में अब उनके विरोधी फिन बैलर होंगे। दरअसल जैसे ही रोमन रेंस ने मैच लड़ने से इंकार किया उसी समय फिन बैलर का थीम सांग बज उठा और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को एक मैच के लिए चैलेंज किया।रोमन रेंस खुद को कमतर नहीं दिखा सकते थे इसलिए उन्होंने इस मैच को लड़ने के लिए सहमति दे दी। ऐसी ही एक सहमति उन्होंने 2017 में हुए WWE No Mercy शो के लिए भी दी थी जिसमें उनके विरोधी जॉन सीना थे। इस लड़ाई के लिए बिल्डअप के दौरान जॉन सीना ने रोमन रेंस पर तंज कसे थे तो रोमन रेंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस के द्वारा किए गए प्रोमो पंच लाइंस के बारे में बताने वाले हैं।#3 रोमन रेंस ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना को एक पार्ट टाइमर बतायाThere's no way in hell WWE wrote any of that. That was a RAW SHOOT exchange between @JohnCena and @WWERomanReigns. Awesome. #RAW @WWE— Just Alyx (@JustAlyxCentral) August 29, 2017जॉन सीना ने द रॉक और बतिस्ता की तरह ही रिंग से दूरी बना ली थी। इसकी एक वजह ये थी कि वो हॉलीवुड में काम करने लगे थे और उन्हें वहाँ काफी अच्छे मौके मिल रहे थे। रोमन रेंस इस बात को लेकर काफी खफा थे कि एक पार्ट टाइमर को उनसे ज्यादा एहमियत क्यों दी जा रही है।रोमन रेंस को ऐसा लगता था कि जॉन सीना एक पार्ट टाइमर हैं और उन्हें अब रिंग में नहीं आना चाहिए। दरअसल रोमन रेंस ने उसी साल WWE WrestleMania में द अंडरटेकर को हराया था और वो रिंग को अब अपना यार्ड कहने लगे थे। इसकी वजह से उन्हें फैंस से काफी नाराजगी भरी बातें सुनने को मिल रही थीं।इन सभी बातों पर ध्यान ना देते हुए रोमन रेंस ने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया और अगर उसके लिए उन्हें रेसलिंग के सबसे बड़े रेसलर और मौजूदा समय के बड़े रेसलर को कमतर दिखाना पड़े या कोई नाराजगी का भी सामना करना पड़े तो ये उनके काम के मुकाबले एक बेहद छोटा सा दाम होगा जिसके लिए वो तैयार थे।Told yall I'm The Big Fight. Heard Philly was a little quiet tonight, better bring their best when we return!! #Raw #MyYard #B2R https://t.co/dETfoN2sXe— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 24, 2017