#2 रोमन रेंस ने जॉन सीना को ये बताया कि वो अब कोई बड़ा नाम नहीं हैं
Ad
Ad
जॉन सीना ने इस सैगमेंट के दौरान अपने प्रोमो में ये कहा था कि शायद रोमन रेंस उनसे लड़ना नहीं चाहते हैं। ये बात रोमन रेंस को हैरान कर गई थी। इसका जवाब देने के लिए द बिग डॉग रिंग में आए और उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले इस बात को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसा नहीं है कि वो जॉन सीना से लड़ना नहीं चाहते हैं पर उन्हें लगता है कि उन्हें जॉन सीना से लड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
रोमन यहीं पर नहीं रुके क्योंकि वो ये कहने लगे कि उन्होंने एक ऐसी चीज की है जो सीना अपने करियर में करने का सिर्फ ख्वाब ही देख सकते हैं और वो है द अंडरटेकर को रिटायर करना। दरअसल रोमन के साथ अपने मैच के बाद टेकर ने रिंग में ही अपने गियर को छोड़ दिया था जिसे कई लोगों ने टेकर के रिटायरमेंट के संकेत के तौर पर देखा था।
Edited by मयंक मेहता