3 फायदे जो सैथ रॉलिंस की चोट से द शील्ड को हो सकते हैं

Could the Shield reach out to some former members?

मंडे नाइट रॉ के बीते एपिसोड में द शील्ड पर बुरी तरह से हमला हुआ। इस हमले में सैथ को काफी चोट लगी है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि सैथ को लगी चोट कितनी गंभीर है। साथ ही इस पर भी कोई अपडेट सामने नहीं है कि सैथ कितने समय तक रिंग से दूर रहेंगे। फिलहाल सैथ की चोट को देखते यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद द शील्ड एक बार फिर टूट सकती है। पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ की चोट के कारण द शील्ड टूट गई थी लेकिन डीन की वापसी के साथ ही द शील्ड का एक बार फिर से रियूनियन हुआ लेकिन इस बार सैथ रॉलिंस को चोट का सामना करना पड़ा है। हालांकि सैथ रॉलिंस की चोट से द शील्ड को फायदा भी हो सकता है। आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आइए इसी कड़ी एक नज़र डालते हैं उन 3 फायदों पर जो सैथ रॉलिंस के चोट लगने से द शील्ड को हो सकते हैं।

सैथ की चोट से नए मेंबर की एंट्री का दबाव

WWE में द शील्ड कितनी लकी है इस बात का अंदाजा आप सिर्फ ऐसे ही लगा सकते हैं कि रोमन रेंस के बीमार होने पर कर्ट एंगल और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स उनकी जगह शामिल हुए थे। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक बार फिर वह यह काम सैथ रॉलिंस के लिए करें। अगर ऐसा हुआ तो यह वाकई द शील्ड के लिए काफी अच्छी बात होगी। वहीं रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो कर्ट एंगल रिंग में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ऐसे में उनके पास द शील्ड से एक बार फिर जुड़ने का सुनहरा मौका होगा। इसके अलावा द शील्ड के WWE में जल्दी से अलग होने की संभावनाओं पर विराम लग जाएगा।

दूसरों को रिग्रुप होने का मौका

The Shield can take some time away to regroup

सैथ रॉलिंस की चोट के बाद अब द शील्ड में केवल दो सदस्य बचे हैं डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस। द शील्ड यहां पर एक स्मार्ट चीज ये कर सकती है कि वह मंडे नाइट रॉ के अगले हफ्ते से बाहर हो जाए। इससे ना केवल सैथ रॉलिंस को चोट से उबरने का समय मिलेगा बल्कि अपना बदला लेने के लिए प्लान बनाने का पूरा मिलेगा। इसके अलावा अगर वह मंडे नाइट रॉ में नहीं आते हैं तो इसका मतलब ये है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर समेत रॉ के लॉकर रूम में मौजूद हील द शील्ड के खिलाफ कोई भी बड़ा फायदा नहीं उठा नहीं सकते हैं।

द शील्ड पर हमला कर सभी को चौंका दें सैथ रॉलिंस

Seth Rollins used the element of surprise when he betrayed the Shield

शायद आपको याद होगा जब सैथ रॉलिंस ने द शील्ड पर हमला कर सभी को चौंका दिया था। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सैथ रॉलिंस एक बार ऐसा चौंकाने वाला काम करें। जैसा की अभी तक हम देखते आए हैं कि द शील्ड सबसे ज्यादा चौंकाने में माहिर में है ऐसे हमें फैंस को सैथ रॉलिंस से इस बात की उम्मीद जरूर होगी कि वह फिर से चौंकाने वाली वापसी करें। हालांकि यह तभी संभव है जब ऐसा हो कि सभी कि नज़र में सैथ चोटिल लगे लेकिन असल में वह मुकाबला करने के लिए फिट हो। अगर ऐसा होता है तो यह वाकई दिलचस्प होगा। लेखक: डेनियल वुड अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications