दूसरों को रिग्रुप होने का मौका
सैथ रॉलिंस की चोट के बाद अब द शील्ड में केवल दो सदस्य बचे हैं डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस। द शील्ड यहां पर एक स्मार्ट चीज ये कर सकती है कि वह मंडे नाइट रॉ के अगले हफ्ते से बाहर हो जाए। इससे ना केवल सैथ रॉलिंस को चोट से उबरने का समय मिलेगा बल्कि अपना बदला लेने के लिए प्लान बनाने का पूरा मिलेगा। इसके अलावा अगर वह मंडे नाइट रॉ में नहीं आते हैं तो इसका मतलब ये है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर समेत रॉ के लॉकर रूम में मौजूद हील द शील्ड के खिलाफ कोई भी बड़ा फायदा नहीं उठा नहीं सकते हैं।
Edited by Staff Editor