3 तरीके जिनसे WWE Survivor Series 2024 में The Rock धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

WWE
क्या WWE WWE Survivor Series 2024 में द रॉक एंट्री करेंगे? (Photo: WWE.com)

Ways The Rock Can Return Survivor Series: WWE Survivor Series का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। WWE ने शो को शानदार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नई और असली ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में अन्य कुछ बड़े मुकाबलों की घोषणा की जाएगी। द रॉक (The Rock) के ऊपर भी सभी की नज़रें टिकी होंगी। WWE Bad Blood के बाद से अभी तक वो टीवी पर नहीं दिखे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों पर नज़र डालेंगे जिनसे Survivor Series 2024 में द ग्रेट वन धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE Survivor Series में नई और असली ब्लडलाइन में से किसी एक के 5वें मेंबर के रूप में

Ad

WWE Survivor Series में नई और असली ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच होगा। दोनों टीमों के पास अभी तक चार-चार मेंबर हैं। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने ग्रुप में पांच मेंबर होने की बात कही थी। यहां से संकेत मिल गए थे कि दोनों टीमों में अभी एक-एक सदस्य की और एंट्री हो सकती है। ये चीज गुप्त हो सकती है।

द रॉक के पास Survivor Series 2024 में वापसी का ये सबसे आसान तरीका होगा। वो नई और असली ब्लडलाइन में से किसी एक के 5वें मेंबर के रूप में धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। वैसे देखा जाए तो कंपनी को इस प्लान के साथ जाना चाहिए।

#2 WWE Survivor Series में होने वाले वॉरगेम्स मैच के अंत में आकर रोमन रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं द रॉक

Ad

Survivor Series में नई और असली ब्लडलाइन के बीच होने वाला वॉरगेम्स मैच धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है। WWE ने कुछ ना कुछ सरप्राइज इस मुकाबले के लिए जरूर प्लान किया होगा। हो सकता है कि मैच के अंत में द रॉक एंट्री कर रोमन रेंस के ऊपर हमला कर दें।

ऐसा हुआ तो फिर WrestleMania 41 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच शानदार मैच होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। फैंस लंबे समय से इन दोनों क बीच होने वाले ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं। Survivor Series में वापसी कर रॉक इस मुकाबले के लिए एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

#1 क्या WWE Survivor Series 2024 में कोडी रोड्स के ऊपर होगा हमला?

Ad

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर खतरनाक हमला किया। उन्हें इंजरी आ गई है और वो अब कुछ समय तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आएंगे। इस पहलू के बाद ये लगभग तय लग रहा है कि Survivor Series में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की टक्कर होगी।

कोडी और केविन के बीच मैच होता है तो फिर द रॉक की वापसी के चांस बढ़ जाएंगे। वो मुकाबले के अंत में आकर रोड्स के ऊपर हमला कर सकते हैं। वहां से फिर WrestleMania 41 में दोनों के बीच मैच का प्लान किया जा सकता है। आपको याद होगा कि WrestleMania 40 के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में रॉक ने रोड्स से कहा था कि वो बहुत जल्द उनके टाइटल के लिए वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications