द शील्ड ने सुपर शो डाउन में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने विरोधियों को हराया। एक समय पर ऐसा ज़रूर लगा कि क्या डीन अपने दुश्मन डॉग्स ऑफ़ वॉर का हिस्सा बनेंगे, लेकिन फिर लुनेटिक ने अपने दोस्तों का साथ दिया और हमें कुछ बेहद अच्छे पल देखने को मिले।
अब डॉग्स ऑफ़ वॉर भी शील्ड के आगे जीत दर्ज नहीं कर सके हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार कंपनी किस तरह से इस टीम को आगे बढ़ने का मौका देती है। हम सभी अनुमान लगा सकते हैं, और ये हैं मेरे आधार पर तीन तरीके जिनसे शील्ड को मौके मिल सकते हैं और इनकी कहानी आगे बढ़ सकती है:
#3 नए मेंबर्स का आना
इस सेगमेंट की वजह से ऐसा लग रहा है कि इन दोनों टैग टीम्स में मेंबर्स अपनी जगह बदलेंगे। ड्रू मैकइंटायर शील्ड का तो डीन, ब्रॉन और डॉल्फ के साथ टैग टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे ये संभावनाएं हैं लेकिन अगर ये सच होती हैं तो इससे काफी हाइप मिलेगा, और आप ही सोचिए कि अगर डीन अपने साथियों को धोखा देंगे या ड्रू अपनी टीम को तो उससे कितने नए फिउड्स बनेंगे।
#2 महिला रैसलर्स का जुड़ना
एक संभावना और है कि महिला रैसलर्स भी इन टीम्स का हिस्सा बनें और ये अच्छा तरीका होगा जिससे विमेंस रेवोल्यूशन को आगे बढ़ाया जा सकें। इस तस्वीर में कई ऐसे नाम हैं जो अगर शील्ड का हिस्सा बनें तो उससे किसी को परेशानी नहीं होगी।
इनके अलावा अगर रोंडा राउजी, एलेक्सा ब्लिस और रूबी रायट जैसी महिला रैसलर्स इस ग्रुप का हिस्सा बनें तो ये काफी नया होगा क्योंकि अब तक शील्ड का हिस्सा सिर्फ पुरुष ही रहे हैं। निकी क्रॉस इस ग्रुप का हिस्सा नहीं बनेंगी या उसकी संभावना कम है क्योंकि वो पहले ही सैनिटी का हिस्सा रह चुकी हैं।
#1 अथॉरिटी के साथ फिउड
शील्ड ने एक समय तक अथॉरिटी के साथ और उसके खिलाफ भी काम किया है। इस फिउड ने WWE को काफी अच्छे मैच और कहानियाँ दी है।
ऐसा फिर से हो तो ये कोई बुरी बात नहीं होगी, क्योंकि रॉ की रेटिंग्स पिछले काफी लम्बे समय में खराब रही है। ये फिउड ना सिर्फ शो बल्कि कम्पनी को फायदा पहुंचाएगी।