#2 महिला रैसलर्स का जुड़ना
Ad

एक संभावना और है कि महिला रैसलर्स भी इन टीम्स का हिस्सा बनें और ये अच्छा तरीका होगा जिससे विमेंस रेवोल्यूशन को आगे बढ़ाया जा सकें। इस तस्वीर में कई ऐसे नाम हैं जो अगर शील्ड का हिस्सा बनें तो उससे किसी को परेशानी नहीं होगी।
इनके अलावा अगर रोंडा राउजी, एलेक्सा ब्लिस और रूबी रायट जैसी महिला रैसलर्स इस ग्रुप का हिस्सा बनें तो ये काफी नया होगा क्योंकि अब तक शील्ड का हिस्सा सिर्फ पुरुष ही रहे हैं। निकी क्रॉस इस ग्रुप का हिस्सा नहीं बनेंगी या उसकी संभावना कम है क्योंकि वो पहले ही सैनिटी का हिस्सा रह चुकी हैं।
Edited by Mayank Mehta