रॉ की 25वीं सालगिरह जल्द ही आने वाली है और इस बीच ये खबर आई है कि इस एपिसोड के लिए कई लैजेंड्स आ रहे हैं। इन सब के बीच में जिस रैसलर के बारे में सबसे ज़्यादा बात हो रही है वो है द फिनम, द अंडरटेकर। अंडरटेकर को हम सबने इस साल रैसेलमेनिया पर देखा था जहां वो अपना मैच रोमन के हाथों हार गए थे और उसके बाद उन्होंने अपने गियर को रिंग में ही रख दिया था, जिसे कई लोगों ने टेकर के करियर का अंत माना था। अब जब टेकर आ रहे हैं तो वो वक़्त है रॉयल रम्बल का, वो इवेंट जहां से टेकर के पसंदीदा शो रैसेलमेनिया का सफर शुरू होता है, और अगर ये मान भी लिया जाए कि टेकर अब रिंग में नहीं लड़ेंगे तो भी वो कई कहानियों को बूस्ट तो कर ही सकते हैं। आखिरकार उनका होना ही एक धमाल मचा देता है। आइए हम बात करते हैं उन 3 कारणों की जिस प्रकार से टेकर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
#3 कॉनकरर सिर्फ एक ही हो सकता है
ब्रॉक लैसनर ने रैसेलमेनिया 30 पर टेकर की सालों पुरानी और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी स्ट्रीक को खत्म कर दिया था, और वही काम दोबारा से रोमन रेंस ने अब इस साल कर दिखाया। इस साल के रैसेलमेनिया पर WWE इन दोनों को एक ही रिंग में लड़वाने का प्लान कर रही है तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि टेकर इस मैच को लीड करे। वैसे अगर आप इस बात को सोचे तो कमाल का अनुभव होता है। ये बात तो तय है कि 22 जनवरी के दिन रॉ का शो धमाल मचाएगा, और पूरा WWE यूनिवर्स इसके लिए तैयार है।
#2 मॉन्स्टर ऑफ डिस्ट्रक्शन
ब्रॉन स्ट्रोमन और केन के बीच इस समय का फ़्यूड WWE की ज़बरदस्त सोच का एक नमूना है क्योंकि एक तरफ जहां ब्रॉन केन से तेज़ और फुर्तीले हैं, तो वही इस फ़्यूड को रम्बल या फास्टलेन तक ले जाना एक अच्छी सोच होगी क्योंकि उस समय तक टेकर भी वापसी कर चुके होंगे और अगर किसी वजह से केन ब्रॉन के सामने थोड़े कमज़ोर साबित होने लगे तो उनके ब्रदर एकाएक आकर स्ट्रोमन को चोकस्लैम दे सकते हैं। सोचिए क्या धमाल होगा जब एकाएक लाइट्स बदलने लगे और फिनम कि या तो एंट्री हो या उनकी मौजूदगी का एहसास भर हो। ये ब्रॉन के लिए भी एक अच्छा मूव होगा क्योंकि वो एक कमाल के रैसलर हैं और इस समय उन्हें टेकर के हाथों चोकस्लैम दिलवाना, उनके करियर को और ऊपर उठाएगा। इस सब के बीच ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन का मिलना टीवी रेटिंग्स को बहुत बड़ा हाइक दे जाएगा।
#1 ए.बी.ए.
अब इस लुक में अगर टेकर आते हैं तो वो धमाल ही मचाएंगे क्योंकि इस लुक में उन्हें डैडमैन वाली अप्रोच नहीं रखनी पड़ेगी, और अगर उन्होंने वाकई में रैसलिंग को विदा कह दिया है तो जैसे वो पहले इस लुक में आकर एक बैडएस की तरह प्रोमोज कट करते थे वैसे ही अब भी कर सकते हैं। इससे एक फायदा ये भी होगा कि वो कभी भी आ सकते हैं और मौजूदा रैसलर्स के साथ साथ आनेवाले रैसलर्स को भी एक प्लेटफार्म मिल जाएगा जहां टेकर उन्हें पुश देकर या उनके साथ अच्छे सेगमेंट्स कट करके उन्हें पुश दे सकते हैं। लेखक: जॉनी पेन अनुवादक: अमित शुक्ला