#3 कॉनकरर सिर्फ एक ही हो सकता है
ब्रॉक लैसनर ने रैसेलमेनिया 30 पर टेकर की सालों पुरानी और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी स्ट्रीक को खत्म कर दिया था, और वही काम दोबारा से रोमन रेंस ने अब इस साल कर दिखाया। इस साल के रैसेलमेनिया पर WWE इन दोनों को एक ही रिंग में लड़वाने का प्लान कर रही है तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि टेकर इस मैच को लीड करे। वैसे अगर आप इस बात को सोचे तो कमाल का अनुभव होता है। ये बात तो तय है कि 22 जनवरी के दिन रॉ का शो धमाल मचाएगा, और पूरा WWE यूनिवर्स इसके लिए तैयार है।
Edited by Staff Editor