WWE की महिलाएं ने पिछले कुछ सालों में काफी प्रभाव डाला है। वे मैन इवेंट का हिस्सा बनीं, उनके नाम से 'डिवा' शब्द हटाया गया और उन्होंने हर तरह के मैच में हिस्सा लिया। आइए देखते 3 ऐसे तरीके जिनसे इस रेवोल्युशन को जारी रखा जा सकता है...
#3 विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बनाकर
अभी के लिए, महिलाओं के पास हर शो में लड़ने के लिए सिर्फ एक ही चैंपियनशिप है जिसका मतलब है कि उन्हें कम एयर-टाइम मिलता है। विमेंस रोस्टर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह उपयुक्त समय है विमेंस टैग टीम डिवीजन को पेश करने का जहां ' एबसोल्युशन और 'रायट स्वाड' जैसी टीमों सभी पर धावा बोल रही हैं। इससे 'द आइकोनिक डुओ' भी मैन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकती हैं। यह दोनों पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनकर इतिहास बना सकती हैं और डिवीजन की बाकी महिलाएं अपने पार्टनर्स ढूंढकर इनके चैंपियनशिप के लिए इनसे भिड़ सकती हैं। इन टीमों में काफी संभावनाएं हैं और यह निश्चित रूप से चीजें का और थोड़ा तरोताज़ा करेगी।
#2 पहला विमेंस एलिमिनेशन चेम्बर मैच
WWE की महिलाएं पहले विमेंस मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा ले चुकी है और पहले विमेंस Royal Rumble मैच का कुछ ही हिस्सा बनने वाली हैं। इन्होंने शायद ही किसी मैच टाइप को छोड़ा हो। लेकिन एक तरह का मैच टाइप है जहां उन्होंने अभी तक हिस्सा नहीं लिया है और वह है एलिमिनेशन चेम्बर। इस इवेंट के Royal Rumble के ठीक बाद होने और रॉ के काबिल सुपरस्टारों की भरमार को देखते हुए हमें लगता है कि यही सही समय है महिलाओं को चेम्बर के अंदर भेजने का। कई लोगों के लिए, एलिमिनेशन चेम्बर उनका पसंदीदा मैच टाइप है। महिलाएं हमेशा यह कोशिश करती हैं कि वे अपने पुरुष समकक्षों की क्रूरता की बराबरी कर सकें। इसलिए, यह मैच दिखाएगा कि वे किसी से कम नहीं है।
#1 किसी बिग फोर पीपीवी को मेन इवेंट करना
WWE की विमेंस डिवीजन ने पिछले कुछ सालों में काफी सुधार किया हैं और अगर कोई उनके किसी बिग फोर पीपीवी को मेन इवेंट करने की बात भी करता, तो बेशक उसका मज़ाक उड़ाया जाता। लेकिन अब उन्होंने रॉ और स्मैकडाउन के कई एपिसोड्स में यह दिखाया है कि वे शो को हैडलाइन कर सकतीं हैं। शार्लेट ने कई बार कहा है कि वह रैसलमैनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहती है और हालांकि उनके लिए यह बहुत जल्द होगा, लेकिन उनके 'सर्वाइवर सीरीज़' या 'समरस्लैम' हैडलाइन कर पाने पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए। यह उन महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा होगा जिन्होंने अपने शिल्प में काम किया है और यह इस रेवोल्युशन की सूची में एक और बड़ा पायदान होगा। लेखक - डीन स्टॉलहम , अनुवादक - संजय दत्ता