#2 पहला विमेंस एलिमिनेशन चेम्बर मैच
WWE की महिलाएं पहले विमेंस मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा ले चुकी है और पहले विमेंस Royal Rumble मैच का कुछ ही हिस्सा बनने वाली हैं। इन्होंने शायद ही किसी मैच टाइप को छोड़ा हो। लेकिन एक तरह का मैच टाइप है जहां उन्होंने अभी तक हिस्सा नहीं लिया है और वह है एलिमिनेशन चेम्बर। इस इवेंट के Royal Rumble के ठीक बाद होने और रॉ के काबिल सुपरस्टारों की भरमार को देखते हुए हमें लगता है कि यही सही समय है महिलाओं को चेम्बर के अंदर भेजने का। कई लोगों के लिए, एलिमिनेशन चेम्बर उनका पसंदीदा मैच टाइप है। महिलाएं हमेशा यह कोशिश करती हैं कि वे अपने पुरुष समकक्षों की क्रूरता की बराबरी कर सकें। इसलिए, यह मैच दिखाएगा कि वे किसी से कम नहीं है।
Edited by Staff Editor