बॉलीवुड
WWE के बारे में हर तरह की जानकारी रखने वाले कम लोगों को पता होगा कि WWE का खुद का स्टूडियो भी है, मतलब कि प्रोडक्शन हाउस। इस प्रोडक्शन हाउस के जरिये WWE एनिमेशन फिल्में और दूसरी पारंपरिक फिल्में बनाती है। WWE के पास पैसा कमाने का यह एक अन्य और कारगर जरिया है।
भारत में विश्व की सबसे अधिक फिल्में बनाई जाती है। पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के हर कोनों में फिल्में बनाई और देखी जाती है। भारत में फिल्मों का सबसे बड़ा व्यापार बॉलीवुड और टॉलीवुड करता है।
WWE को चाहिए कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये भारत के प्रोडक्शन हाउसों के साथ मिलकर फिल्मों पर पैसा लगाए। फिल्मों के प्रोमोशन के जरिए WWE के सुपरस्टार्स को भारत लाकर और फिल्मों में WWE रैसलरों के रोल करवाकर अधिक से अधिक लोगों को फिल्मों तक पहुंचाया जा सकता है। इस कदम से हर वर्ग के लोगों में WWE के लिए क्रेज में बढोतरी होगी।