2. मैच डबल काउंट-आउट में समाप्त हो और कर्ट एंगल इसे नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच बना दें
लैसनर ने पिछली रॉ में कर्ट एंगल को एक F5 दिया था और समरस्लैम में एंगल अपना बदला ले सकते हैं। अगर लैसनर और रेंस के बीच का मैच डबल काउंट-आउट में समाप्त होता है तो इसका मतलब है कि लैसनर अपना खिताब बरकरार रखेंगे ( क्योंकि खिताब जीता सकता है या तो पिनफॉल या सबमिशन द्वारा)।
यह WWE यूनिवर्स की नजरों में एक विवादास्पद फिनिश होगी। फिर अचानक, कर्ट एंगल अपना बदला लेने के उद्देश्य से इस मैच को फिर से शुरू कराते हैं और इस बार इसे नो-DQ मैच बना देतें हैं।
वह रॉ के जनरल मैनेजर हैं उनके पास किसी भी अनुमति के बिना मैच में बदलाव करने की शक्तियां हैं। इसके बाद, मैच अधिक क्रूरता भरा हो सकता है और फैंस मुख्य कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।
Edited by Staff Editor