# पार्ट-टाइम रैसलर्स पर निर्भरता
हर महीने एक पीपीवी का आयोजन होता है और इनमें भी वो रैसलर्स मौकों से वंचित रह जाते हैं, जो बड़े मैचों में शामिल होने के हकदार होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि WWE यह सोचती है कि दिग्गज रैसलर्स की वापसी से रेटिंग्स में सुधार हो सकता है।
पार्ट-टाइम रैसलर्स तो आएंगे और अपना चैक लेकर चले जाएँगे, मेहनत तो उन्हें करनी होती है ना जो हर सप्ताह रिंग में उतरकर पसीना बहाते हैं। पार्ट-टाइम रैसलर्स से हमारा मतलब जॉन सीना, अंडरटेकर और केन जैसे बड़े नामों से है।
WWE रोस्टर में कई अन्य बेहतरीन एथलीट्स हैं जो बड़ी इवेंट्स का भार अपने कंधों पर संभाल सकते हैं। जैसे एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को तो न जाने कब तक वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल होने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन जिन्हें अपने करियर में अभी तक कम से कम एक बार तो वर्ल्ड चैंपियन बन जाना चाहिए था। इन सभी चीजों से व्यूअरशिप कम नहीं होगी तो और क्या होगा।