WWE ने ब्रैंड्स के विभाजन की बात कर दी है और ये भी घोषणा हुई कि 19 जुलाई से स्मैकडाउन लाइव होगा। इसे अब केवल एक महीने से भी कम का समय बचा है और अबतक स्मैकडाउन को कौन चलाएगा इसका फैसला नहीं हुआ। लगता है मैनेजमेंट टीम निर्णय लेने के पहले दर्शकों को चौंकना चाहती है, क्योंकि यहाँ पर उन्होंने स्मैकडाउन के पुराने GM को न्यौता दिया है। लेकिन ये सब तभी मुमकिन है, जब सही लीडर को चुना जाये। इस खास जगह के लिए कई मजबूत दावेदार हैं, इसलिए उचित व्यक्ति का चुनाव होने में समय लग रहा है। अगले हफ्ते के रॉ में हम विकी ग्युरेरो, जॉन लौरिनीतिस इत्यादि को देख सकते हैं। लेकिन हमे लीडर की बड़ी संख्या नहीं बल्कि काबिल लीडर चाहिए। इसका फैसला लेने में शायद WWE सोच में पड़ी हुई है। यहाँ पर हम ऐसे तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसकी मदद से WWE स्मैकडाउन के नए लीडर का चयन कर सकें: #1 ड्राफ्ट वैसे हमने सालों से रैसलर्स को रॉ और स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होते हुए देखा है। ये चाल कामयाब रही है। इसीतरह WWE जनरल मैनेजर का भी चुनाव कर सकती हैं। कैसे ? अभी बताता हैं। रॉ और स्मैकडाउन के लिए अलग-अलग मैनेजमेंट टीम बना दी जाये। केवल नए GM नहीं बल्कि पुरे मनागेंट टीम को बदल दिया जाये। जैसे शेन और स्टेफ़नी को रॉ में तो वहीँ टेडी और केन को स्मैकडाउन मव ड्राफ्ट किया जा सकता है। जब टेडी के निर्णयों को कोई विरोध करेगा, तब वहां से अच्छा निर्णय मिलेगा। #2 फैटल 4 वे सेल्वक्शन एक जगह के लिए यहाँ पर 4 दावेदार हैं तो क्यों न हर एक को अपनी काबिलियत दिखानी चाहिए। चारों एक एक सुपरस्टार चुन सकतें हैं, जिनके बीच फैटल फाई वे मैच खेला जाएगा और विजेता को स्मैकडाउन का GM बनाया जाये। इससे चयन प्रक्रिया आसान हो जाएगी और कोई झंझट भी नहीं आएगी। इसी से एक कमाल का फैटल फॉर वे मैच देखने का मिलेगा। दो हफ्ते का बिल्ड अप इसके लिए बहुत बड़ी बात हैं। हम इसके पहले टीम जॉनी बनाम टीम टेडी, टीम सीना बनाम टीम अथॉरिटी जैसे मुकाबले देख चुके हैं। इसलिए यहाँ पर टीम टेडी बनाम टीम केन बनाम टीम शेन/स्टेफ़नी बनाम टीम जॉनी किया जा सकता है। #3 WWE यूनिवर्स को ताकत देना ऊपर बताये दोनों तरीकों में WWE यूनिवर्स का किसी से कुछ लेना देना नहीं है। चाहे जो निर्णय हो, उन्हें उसे आँखे बंद कर के मानना होगा। शेन जहाँ WWE में WWE यूनिवर्स के नए दौर की बात कर रहे हैं तो क्या वहां पर ऐसा हॉग। इसे दो तरीकों से किया जा सकता है, पहले सभी प्रतियोगी की घोषणा कर के उनके लिए WWE नेटवर्क पर चुनाव रखा जाये। दर्शकों को चुनने का मौका देना चाहिए की वें किसे कंपनी को चलते हुए देखना चाहते हैं। दूसरा तरीका है लीडरशिप की जांच करना। जब उन्हें स्मैकडाउन चलाना ही है तो ऐसा किया जाना चाहिए। आनेवाले PPV में चारों अपने अपने मैच रखेंगे और जिसके मुकाबले को सबसे ज्यादा पसंद किया जाये, वो विजेता बने। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी