3 ऐसी चीजें जो WrestleMania 35 में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

Enter caption

शार्लेट, बैकी लिंच पर पिन करते हुए जीत जाएं चैंपियनशिप

Ad
becky lynch wrestlemania

सर्वाइवर सीरीज से पूर्व घटित हुआ वह लम्हा जब बैकी लिंच का चेहरा खून से लथपथ हो चला था। इसी कारण बैकी लिंच नाम की इस महिला रैसलर ने जैसे WWE महकमे में खलबली मचा दी। इसी कारण शार्लेट को बेबीफेस से हील किरदार में ढाल दिया गया और इस भूमिका को 'द क्वीन' बेहद अच्छे तरीके से निभा रही हैं।

Ad

हालांकि अभी रैसलमेनिया 35 के लिए रोंडा राउजी बनाम शार्लेट मैच की ही पुष्टि की गयी है। मगर बैकी लिंच का इस स्टोरीलाइन में बार बार दखल देना उसी ओर इशारा कर रहा है कि किसी ना किसी तरह बैकी लिंच को इस मैच से जोड़ ही दिया जाएगा।

सोचिए यदि शार्लेट, बैकी को पिन करते हुए मैच में जीत हासिल करती हैं। यह उसी ओर इशारा करता है कि बैकी लिंच को किसी अन्य बड़ी इवेंट में चैंपियन बनने का मौका दिया जाएगा। यदि यहां शार्लेट को जीत हासिल होती है, तो शार्लेट को इतना बू किया जाएगा कि WWE अधिकारियों के लिए इस लम्हें पर काबू पाना बेहद मुश्किल होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications