2020 रॉयल रंबल पीपीवी समाप्त हो चुका है। इस पीपीवी में डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच शानदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला जहां द फीन्ड ने ब्रायन को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड अब समाप्त हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ, रोमन रेंस ने भी इस पीपीवी में बैरन कॉर्बिन को हराकर अपना बदला ले लिया और ऐसा लग रहा है कि शायद ही इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रहने वाली है। अब जबकि द फीन्ड और द बिग डॉग दोनों ही इस वक़्त नए फ्यूड की तलाश में हैं, इस बात की संभावना है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू करा सकती है।
यह भी पढ़े: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका Royal Rumble पीपीवी में इस्तेमाल नहीं हुआ
वैसे भी अफवाह थी कि रोमन रॉयल रंबल मैच जीतकर द फीन्ड को चैलेंज करेंगे। हालांकि, रोमन रॉयल रंबल मैच जीत नहीं सके, अब देखना यह है कि कंपनी किस तरह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू कराती है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे WWE रोमन रेंस और द फीन्ड के बीच फ्यूड शुरू करा सकती है।
#3.द फीन्ड द्वारा रोमन पर हमला करके
द फीन्ड जिस भी किसी सुपरस्टार के साथ फ्यूड में आना चाहते हैं वह उस सुपरस्टार पर हमला कर देते हैं। उन्होंने सबसे फिन बैलर पर हमला कर उनके साथ फ्यूड शुरू किया जिसके बाद समरस्लैम 2019 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला। इसके बाद सैथ रॉलिंस और डेनियल ब्रायन के साथ भी ऐसा कुछ ही हुआ।
इस बात की संभावना है कि वह रोमन रेंस पर हमला करके उनके साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। अब देखना यह है कि द फीन्ड द्वारा हमला किया जाने के बाद रोमन रेंस की क्या प्रतिक्रिया होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं