अंडरटेकर बन सकते हैं बैकस्टेज प्रोड्यूसर
अक्सर WWE में सुपरस्टार्स को रिटायरमेंट के बाद बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करते देखा गया है। कर्ट एंगल और शॉन माइकल्स WWE के लिए इस भूमिका में काम कर चुके हैं। एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर, रेसलर्स और क्रिएटिव टीम के बीच मध्यस्थता, स्टोरी प्लानिंग और सुपरस्टार्स के कैरेक्टर डेवलपमेंट में भी मदद करता है।
हम सभी जानते हैं कि अंडरटेकर को प्रो रेसलिंग का कितना ज्ञान है। जाहिर तौर पर एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर होने के नाते वो क्रिएटिव टीम को अच्छी स्टोरीलाइंस रचने और सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में सुधार करने में भी मदद कर सकते हैं। स्टोरीलाइंस अच्छी होंगी तो रेटिंग्स में खुद ब खुद सुधार आने लगेगा।
Edited by Aakanksha