फ्यूचर स्टार्स को तैयार कर सकते हैं
साल 2010 में NXT की शुरुआत इसी वजह से की गई थी कि वहां मेन रोस्टर में आने से पहले रेसलर्स को अच्छी तरह तैयार किया जा सके। लेकिन इस समय AEW की ओर से आ रहे दबाव की वजह से WWE ने NXT को तीसरे बड़ी ब्रांड के रूप में दिखाना शुरू कर दिया है।
इसके बावजूद NXT को आज भी डेवलपमेंट ब्रांड के नजरिए से देखा जाता है, वहीं WWE परफॉरमेंस सेंटर में भी रेसलर्स कड़ी ट्रेनिंग कर रहे होते हैं। अगर उन सभी को अंडरटेकर के 30 साल के अनुभव से कुछ सीखने को मिले, तो संभव ही WWE कई बड़े फ्यूचर स्टार्स को तैयार कर सकती है।
Edited by Aakanksha