3 तरीके जिनसे WWE सुपरस्टार Cody Rhodes द्वारा The Rock से बदला लिया जा सकता है

WWE सुपरस्टार द रॉक ने कोडी रोड्स पर Raw में अटैक किया था
WWE सुपरस्टार द रॉक ने कोडी रोड्स पर Raw में अटैक किया था

Cody Rhodes & The Rock: WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) इस हफ्ते रॉ (Raw) में उपस्थित थे। वह शो की शुरुआत और अंत में नजर आए थे। उन्होंने शो के अंतिम पलों में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर खतरनाक अटैक किया था।

इस अटैक के कारण रोड्स बैकस्टेज धराशाई हो गए थे। अब वह अपने ऊपर हुए इस हमले का बदला लेने के लिए तैयारी कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनसे कोडी रोड्स द्वारा अपने WrestleMania XL विरोधी द रॉक से बदला लिया जा सकता है।

#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स बेहद भावुक स्पीच दे सकते हैं

कोडी रोड्स को जॉन सीना के बाद WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस कहा जा सकता है। वह जिस तरह से फैंस के साथ कनेक्ट करते हैं वह तारीफ के योग्य है। हम सभी जानते हैं कि जब कोडी की जगह द रॉक को WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलने लगा था तो फैंस कितने नाराज हुए थे।

उन्हें फैंस से मिल रहे सपोर्ट को देखकर रॉक भी गुस्से में आ गए थे। उन्होंने तो सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस पर तंज भी कसा था। अब जिस तरह से रोड्स पर अटैक हुआ है उसके बाद शायद ही कोई फैन रॉक का साथ देगा। ऐसे में रोड्स चाहें तो आने वाले SmackDown या Raw में रॉक के खिलाफ जबरदस्त प्रोमो दे सकते हैं।

वह ऐसा पहले भी कर चुके हैं और उनके प्रोमो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। देखा जाए तो WrestleMania XL में अब ज्यादा समय बचा नहीं है। ऐसे में रोड्स का प्रोमो उनके किरदार को बेहतर बनाने का काम करेगा।

#2 कोडी रोड्स WWE सुपरस्टार द रॉक की किसी कीमती चीज को नुकसान पहुंचा सकते हैं

द रॉक ने कोडी रोड्स के परिवार को भी इस लड़ाई के दौरान कई बार अपनी बातचीत का हिस्सा बनाया है। वह कई बार रोड्स की मां का जिक्र करते हुए दिखाई दे चुके हैं। अब रोड्स अपना बदला देते हुए दिग्गज को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकते हैं।

रॉक को ब्रह्मा बुल के निक नेम से जाना जाता है। वह इस बात को भी जाहिर कर चुके हैं कि बुल स्टाइल वाली बेल्ट्स बनी थी लेकिन उन्हें कभी मार्केट में नहीं लाया गया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले से ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन वाली स्कल बेल्ट्स मार्केट में मौजूद थीं।

बता दें, यह बेल्ट्स रॉक के बेहद करीब है। रोड्स के पास इन बेल्ट्स को डस्टबिन में फेंककर दिग्गज की भावनाओं से खेलने का मौका है। इससे वह ना सिर्फ रॉक के करियर और किरदार पर तंज कस सकेंगे बल्कि इस पूरी कहानी को और बेहतर बना देंगे।

#1 कोडी रोड्स आने वाले WWE Raw में द रॉक पर अटैक कर सकते हैं

WWE Raw का अगला एपिसोड ब्रुकलिन में होने वाला है। इस एपिसोड में रॉक और उनके साथ रोमन रेंस भी नजर आने वाले हैं। इसका मतलब है कि कोडी रोड्स के दोनों विरोधी अगली Raw में साथ ही होंगे।

रोड्स इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे। अगर वह अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में द रॉक पर अटैक करते हैं तो इससे ना सिर्फ स्टोरी काफी रोचक हो जाएगी बल्कि फैंस को WrestleMania XL से पहले हाइप भी किया जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now