WWE में रेसलिंग एक लंबे समय से हो रही है और यही वजह है कि कई मौजूदा विमेंस रेसलर्स के रिंग में आने से पहले उनके माता या पिता या दोनों ही कंपनी के लिए काम कर चुके थे। इनमें से कुछ ऐसे नाम बन गए जिन्हें हम सब जानते हैं जबकि कुछ ऐसे भी रेसलर्स थे जो उतना बड़ा नाम नहीं बन सके।एक बड़े नाम का कंपनी में होना आपको काफी फायदा पहुँचाता है लेकिन ऐसा हमेशा ही सच हो ये जरूरी नहीं है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक बड़ा नाम बन सके लेकिन उनकी बेटियाँ बड़ा नाम नहीं बन सकीं या उन्हें एक मुकाम पाने में काफी लंबा वक्त लगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन नामों पर जो अपने पिता से बड़ा नाम बन सकीं, और साथ ही वो भी जो इसे हासिल करने में कामयाब नहीं रहीं।#5 पिता की सफलता से आगे जा सकीं: WWE सुपरस्टार कार्मेला View this post on Instagram A post shared by Leah Van Dale (@carmellawwe)पॉल वैन डेल को बेहद कम लोग ही जानते होंगे क्योंकि वो रेसलिंग में एक बड़ा नाम नहीं बन सके। वो अमूमन एक जॉबर की भूमिका में ही होते थे। उनके नाम और काम को शायद ही कोई याद कर पाएगा लेकिन अगर बात हो कार्मेला की तो वो काफी बड़ा नाम बन चुकी हैं जो एक अच्छी बात है।पहली विमेंस Money In The Bank ब्रीफकेस विजेता और दो बार की पूर्व विमेंस चैंपियन ने अपने अनुभव के बिना ही इस इंडस्ट्री में एंट्री की लेकिन वो आगे बढ़ती गईं। कार्मेला इस समय क्वीन वेगा के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं।Hi dad! 👋🏼 https://t.co/Dz8bsqYQKo— Leah Van Dale (@CarmellaWWE) April 28, 2021