3 विमेंस WWE Superstars जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और 2 जो ऐसा करने कर पाईं 

महिला रेसलर्स जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और जो ऐसा नहीं कर सकीं
महिला रेसलर्स जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और जो ऐसा नहीं कर सकीं

#4 ऐसा नहीं कर सकीं: शॉल गुरेरो

शॉल के पिता का रेसलिंग में कितना बड़ा नाम और योगदान है ये किसी से छुपा नहीं है। इनके दादा भी रेसलिंग और WWE में एक बड़ा नाम थे लेकिन शॉल उस स्तर के आसपास भी नहीं पहुँच सकीं। वैसे तो इस प्रकार का कंपेरिजन करना ही गलत है लेकिन शॉल को काफी बड़े लोगों के स्तर पर जाना था।

इन्होने 2010 में कंपनी को ज्वाइन किया और ये उसकी डेवलपमेंट डिवीजन का हिस्सा थीं लेकिन उसके बाद 2014 में ये रिंग से दूर हो गईं। इन्होंने जब रिंग में अपनी जगह बनाने में सफलता नहीं हासिल की तो इन्होंने अगस्त 2020 में AEW में एक अनाउंसर के तौर पर काम किया।

#3 पिता की सफलता से आगे जा सकीं: नटालिया

नटालिया का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जा सकता है क्योंकि एक दशक में रेसलर्स को जितना इन्होंने ट्रेन किया है उतना शायद ही किसी और ने किया हो। ये सबसे अच्छी टेक्निकल रेसलर मानी जाती हैं और आज भी अपने काम को पूरी शिद्द्त से करती हैं। ये बात और है कि इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

इन्होंने हार्ट खानदान के नाम और काम को एक बड़े स्तर पर पहुँचा दिया है। इनकी रेसलिंग की कला बेमिसाल है और आप इनके काम को देखकर ये बता सकते हैं कि ये कभी भी किसी भी रेसलर को नुकसान नहीं पहुँचा सकती हैं। रिंग में इनका काम इतना अच्छा होता है कि रेसलर इनके साथ रेसलिंग करना पसंद करते हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications