#2 ऐसा नहीं कर सकीं: रेचल एलरिंग
पॉल एलरिंग की बेटी ने रिंग में अच्छा काम करने का प्रयास किया लेकिन इन्हें ना तो उतने मौके मिले और ना ही ये खुद को साबित कर पाईं। आप पॉल को ऑथर्स ऑफ पेन के मैनेजर के रूप में जानते होंगे और इन्हें WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा भी बनाया जा चुका है जो एक बड़ी बात है।
इनकी बेटी अपने पिता से बड़ा नाम नहीं बन सकीं जो काफी हैरान करने वाली बात है। पॉल का रिंग की दुनिया में काफी नाम है। आप रेचल के हुनर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल रिलीज किए गए सुपरस्टार्स के साथ रिलीज हुईं रेचल ने Impact Wrestling को ज्वाइन किया और वो पूर्व नॉकआउट चैंपियन भी रह चुकी हैं।
#1 पिता की सफलता से आगे जा सकीं: शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर के पिता 2 बार WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन चुके हैं और वो सोलह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। एक समय ऐसा लग सकता था कि इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी पुत्री ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगी जो एक बड़ी बात है।
एक पिता के लिए इससे बड़े सम्मान की बात नहीं हो सकती है जब उसे अपने बच्चे के अच्छे कामों के कारण पहचाना जाए। 12 बार विमेंस चैंपियन, टैग टीम चैंपियन होने के साथ साथ ये WrestleMania और Royal Rumble का भी हिस्सा रही हैं। ये एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रह चुकी हैं जो एक बड़ी बात है।