अच्छा - WWE WrestleMania 32
Ad
Ad
साल 2016 में शेन मैकमैहन ने WWE में वापसी कर विंस मैकमैहन से पुरानी शर्त का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें Raw का कंट्रोल अपने हाथों में चाहिए। इसलिए विंस ने उन्हें WrestleMania 32 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच दिया, जिसमें शर्त रखी गई कि जीत के बाद शेन को Raw का कंट्रोल मिल जाएगा।
करीब आधे घंटे तक चले इस Hell in a Cell मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखा गया। वहीं मैच का सबसे यादगार लम्हा तब आया जब शेन ने सैल के ऊपर चढ़कर कई फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। इस तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबले में अंडरटेकर विजयी रहे।
Edited by Aakanksha