बुरा - WWE WrestleMania 34
Ad

WWE WrestleMania 33 की हार के बाद अंडरटेकर जनवरी 2018 में Raw के 25 साल पूरे होने के स्पेशल एपिसोड में WWE टीवी पर पहली बार नजर आए। वहीं WrestleMania 34 से पूर्व जॉन सीना ने द डेड मैन के सामने WrestleMania मैच की चुनौती रखी थी।
शो तक सीना को अंडरटेकर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन इवेंट के दौरान ही द डेड मैन की धमाकेदार अंदाज में वापसी हुई थी। चूंकि सीना और अंडरटेकर WrestleMania में पहली बार आमने-सामने आ रहे थे, उस दृष्टि से इस मुकाबले को ऐतिहासिक मैचों की लिस्ट में शामिल होना चाहिए था, लेकिन मैच 3 मिनट से भी कम समय में समाप्त हो चला, जिसमें कुछ खास एक्शन भी देखने को नहीं मिला।
Edited by Aakanksha