अच्छा - WWE WrestleMania 36
Ad

अंडरटेकर बढ़ती उम्र के कारण रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे थे। साल 2020 में ही COVID-19 महामारी फैलनी शुरू हुई, जिसके कारण पहली बार WrestleMania का आयोजन बिना लाइव क्राउड के भी करवाना पड़ा। WrestleMania 36 में अंडरटेकर का सामना बोनयार्ड मैच में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक एजे स्टाइल्स से हुआ।
चाहे एरीना में लाइव क्राउड मौजूद नहीं था, लेकिन इससे अंडरटेकर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा। दोनों के बीच सिनेमैटिक मैच हुआ, एडिटिंग इतनी जबरदस्त थी, जिसे देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि अंडरटेकर 55 साल की उम्र में मैच लड़ रहे हैं। स्टाइल्स के लिए भी ये सम्मान की बात होगी कि वो WWE में अंडरटेकर के आखिरी प्रतिद्वंदी रहे।
Edited by Aakanksha