बुरा - WWE Super Showdown 2019
Ad
Ad
गोल्डबर्ग और अंडरटेकर, दोनों की गिनती ही WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में की जाती है। दोनों पहली बार WWE में किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ रहे हों, तो मौका और भी खास बन जाता है।
प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को उम्मीद थी कि ये भिड़ंत प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबलों में से एक रहेगी। दुर्भाग्यवश दोनों सुपरस्टार्स तब तक 50 की उम्र को पार कर चुके थे और मैच में कई गलतियों का ही नतीजा था कि गोल्डबर्ग के सिर से खून भी बहने लगा था।
Edited by Aakanksha