ब्रॉक लैसनर WWE के बीस्ट हैं। भले ही ब्रॉक लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से WWE में सीमित समय के लिए दिखाई देते हों और शो पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप कम डिफेंड करने उतरते हों, लेकिन उन्हें देखने सबसे ज्यादा दर्शक आते हैं और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए उनके कंपनी छोड़ने की संभावना कम है।
भले ही ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी में अपना खिताब हार जाएं लेकिन वो उनका WWE में आखिरी मैच तो नहीं होगा। कंपनी में काम करते हुए ब्रॉक लैसनर को बाकी रैसलर्स की तुलना में ज्यादा सुविधाएं मिली हैं और उनकी स्टार पावर की वजह से कई रैसलर्स से उनकी अच्छी दोस्ती है। लेकिन कुछ रैसलर्स ऐसे भी हैं जिनसे उनकी नहीं बनती।
यहां पर हम ऐसे ही रैसलर्स का जिक्र करेंगे।
#5 दोस्त: शेल्टन बेंजामिन
शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर की दोस्ती ऑहायो वैली रैसलिंग में हुई और तब से लेकर आज तक दोनों दोस्त हैं। भले ही दोनों का करियर ग्राफ अलग-अलग रहा हो लेकिन मुख्य रोस्टर में आने के बाद से दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गयी।
ब्रॉक लैसनर OVW के पहले से शेल्टन बेंजामिन को जानते हैं और कॉलेज के दिनों में दोनो रूम-मेट हुआ करते थे। लैसनर ने बेंजामिन को अपने दोनों बच्चों का गॉडफादर बनाया है। ब्रॉक लैसनर चाहें तो स्मैकडाउन लाइव में बेंजामिन को अच्छा पुश मिल सकता है।
#4 दोस्त: द अंडरटेकर
ऐसे ढेर सारे दर्शक होंगे जिन्हें इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती के बारे में पता नहीं होगा। बैकस्टेज में दोनों स्टार्स गहरे दोस्त हैं। पिछले कुछ समय से रिंग में दोनों के बीच दुश्मनी देखने मिली है लेकिन रिंग के बाहर दोनों अच्छे दोस्त हैं।
दोनों के अंदर एक दूसरे के लिए सम्मान है और इस वजह से दोनों की दोस्ती गहरी है। ब्रॉक लैसनर ने ही रैसलमेनिया में अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी।
बीच मे जब ब्रॉक लैसनर कंपनी का हिस्सा नहीं थे तब भी वह द अंडरटेकर के संपर्क में थे। सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में दोनों ने साथ मे खाना खाया और ये तस्वीर उनके दोस्ती की झलक है।
#3 नापसंद करने वाले स्टार: ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन उन रैसलर्स में से है जिनके साथ ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज में दोस्त नहीं हैं। हालांकि दोनों की दुश्मनी की किसी वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक बात साफ है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते। एक मैच के दौरान लैसनर का घुटना स्ट्रोमैन को इतने जोर से लगने वाला था कि वो नॉकआउट हो जाते।
रॉयल रम्बल 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में भी स्ट्रोमैन ने बताया कि उनके बीच मैच "फिजिकल" था, लेकिन स्ट्रोमैन उस समय पूरी तरह से रैसलिंग करने के लिए तैयार नहीं थे और इससे लैसनर काफी ग़ुस्सा हुए।
#2 दोस्त: गोल्डबर्ग
ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों ही दिग्गज स्टार्स हैं और उन्हें देखकर शायद ही कोई कहेगा कि दोनों अच्छे दोस्त होंगे। दोनो का गिमिक एक जैसा है और दोनों रिंग में सबको अपनी ताकत दिखाते हैं। इससे सभी को ऐसा लगता होगा कि लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच दुश्मनी होगी लेकिन ये गलत है। दोनों स्टार्स बेहद ही करीबी दोस्त हैं।
दरअसल खबर है कि सर्वाइवर सीरीज 2016 में गोल्डबर्ग की वापसी और लैसनर के खिलाफ उनके मैच को लेकर लैसनर ने ही सबको मनाया था। जिसके बाद दोनों की फिउड रैसलमेनिया तक चली। अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच फिउड खत्म हो गई है लेकिन विंस मैकमैहन कब क्या करने की सोच लें, कोई नहीं कह सकता।
#1 नापसंद करने वाले स्टार: क्रिस जैरिको
WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको उन चुनिंदा स्टार्स में से है जिनकी ब्रॉक लैसनर से नहीं बनती। क्रिस जैरिको कभी भी लैसनर के प्रसंशक नहीं रहे हैं और समरस्लैम 2016 में लैसनर के हाथों रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान होते देख जैरिको का उनपर ग़ुस्सा फुट पड़ा था।
मैच के बाद बैकस्टेज क्रिस जैरिको, ब्रॉक लैसनर से लड़ने पहुंच गए लेकिन उसमें ट्रिपल एच और बाकी ऑफिशियल ने दखल देकर दोनों को रोका। रैंडी ऑर्टन को लेकर ब्रॉक लैसनर चिंतित थे और इसलिए उनका ग़ुस्सा देखने मिला। अपने पॉडकास्ट में जैरिको की लैसनर के खिलाफ तीखें शब्द सुनकर ये साफ है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते।
लेखक: निकोलस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी