#3 नापसंद करने वाले स्टार: ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन उन रैसलर्स में से है जिनके साथ ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज में दोस्त नहीं हैं। हालांकि दोनों की दुश्मनी की किसी वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक बात साफ है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते। एक मैच के दौरान लैसनर का घुटना स्ट्रोमैन को इतने जोर से लगने वाला था कि वो नॉकआउट हो जाते।
रॉयल रम्बल 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में भी स्ट्रोमैन ने बताया कि उनके बीच मैच "फिजिकल" था, लेकिन स्ट्रोमैन उस समय पूरी तरह से रैसलिंग करने के लिए तैयार नहीं थे और इससे लैसनर काफी ग़ुस्सा हुए।
Edited by Staff Editor