#1 नापसंद करने वाले स्टार: क्रिस जैरिको
Ad
WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको उन चुनिंदा स्टार्स में से है जिनकी ब्रॉक लैसनर से नहीं बनती। क्रिस जैरिको कभी भी लैसनर के प्रसंशक नहीं रहे हैं और समरस्लैम 2016 में लैसनर के हाथों रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान होते देख जैरिको का उनपर ग़ुस्सा फुट पड़ा था।
मैच के बाद बैकस्टेज क्रिस जैरिको, ब्रॉक लैसनर से लड़ने पहुंच गए लेकिन उसमें ट्रिपल एच और बाकी ऑफिशियल ने दखल देकर दोनों को रोका। रैंडी ऑर्टन को लेकर ब्रॉक लैसनर चिंतित थे और इसलिए उनका ग़ुस्सा देखने मिला। अपने पॉडकास्ट में जैरिको की लैसनर के खिलाफ तीखें शब्द सुनकर ये साफ है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते।
लेखक: निकोलस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor